छटीकरा (मथुरा), उत्तर प्रदेश: वृंदावन के कैलाशनगर स्थित सत्यादेवी गर्ग सरस्वती विद्या मंदिर में भीषण गर्मी को देखते हुए पक्षियों के लिए पानी रखने हेतु जलपात्रों का वितरण किया गया। विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद के तत्वावधान में छात्रों और छात्राओं ने आम लोगों को जलपात्र वितरित किए और उनसे अपील की कि वे गर्मी में पक्षियों के लिए हर संभव जगह पर पानी की व्यवस्था करें।
पूर्व छात्र परिषद के प्रदेश मंत्री शिवेंद्र गौतम ने इस अवसर पर कहा कि वर्तमान में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे मनुष्य भी पानी के लिए परेशान हैं। ऐसे में बेजुबान पशु-पक्षियों के लिए पानी उपलब्ध कराना पुण्य का कार्य है। उन्होंने सभी से अपने जीवन में परोपकार के कार्य करते रहने का आह्वान किया।
शिक्षाविद चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि हम सभी को अपने मानवीय गुणों को ध्यान में रखते हुए समाज के जरूरतमंद लोगों और अन्य जीवों की रक्षा के लिए निस्वार्थ भाव से सेवा कार्य करते रहना चाहिए।
डॉ. राकेश सारस्वत ने कहा कि हम लोग अपने घरों के आसपास, छतों, बालकनी या सार्वजनिक स्थानों पर जल के पात्र रखकर बेजुबान पशु-पक्षियों की प्यास बुझा सकते हैं।
इससे पहले छात्रों ने जगह-जगह जाकर लोगों को पक्षियों के लिए पानी के पात्र वितरित किए। इस अवसर पर पूर्व छात्र परिषद की प्रमुख आचार्या माधुरी गौड़, अर्चना त्रिपाठी, बलवीर सिंह, दीपक, धर्मेंद्र कुमार, सागर अग्रवाल, प्रदीप सारस्वत, सोनिया शर्मा, देव शर्मा, कृष्णा शर्मा, ओंकार गोस्वामी, ज्योति, खुशी, श्यामसुंदर सहित अनेक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।