भाजपा पार्षद के भांजे के घरों में चोरी, नई कार समेत लाखों का सामान पार

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

आगरा के थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र में भाजपा पार्षद बनवारी लाल के भांजे के घरों में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। दोनों घरों से लाखों रुपये का सामान चोरी हो गया है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, थाना ट्रांसयमुना क्षेत्र के गणेश नगर फाउंड्री नगर में सौरभ कुमार पुत्र विजय पाल सिंह रहते हैं। सौरभ ने दो दिन पहले ही नई कार खरीदी थी। वह और उनके भाई अपने परिवारो के साथ अलीगढ़ स्तिथ अरनन गाँव गए हुए थे। उनके घरों में ताले लगे हुए थे।

See also  उत्तर भारत भूकंप के तेज झटकों से थर्राया, उत्तराखंड, हिमाचल, यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में धरती डोली, घबराकर लोग घरों से बाहर निकले

देर रात चोरों ने दोनों घरों के ताले तोड़ दिए और अंदर घुस गए। उन्होंने घरों से नकदी, सोने-चांदी के जेवरात, नई कार समेत लाखों रुपये का सामान चोरी कर लिया।

सुबह जब क्षेत्रीय लोगों ने घरों के ताले टूटे देखे तो उन्होंने इसकी जानकारी सौरभ के मामा बनवारी लाल को दी। बनवारी लाल मौके पर पहुंचे और देखा कि दोनों घरों के ताले टूटे हुए हैं। उन्होंने इसकी सूचना अपने भांजे सौरभ को दी।

चोरी की सूचना पर थाना ट्रांसयमुना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। फुटेज में एक वेगनआर कार से चोर आते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने मौके से मिले साक्ष्य एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है।

See also  UP Crime: नमाज को लेकर एक ही समुदाय के लोग आमने-सामने, दबंगों ने खुलेआम फायरिंग कर फैलाई दहशत

पार्षद बनवारी लाल ने बताया कि उनके अनुमान से चोरी की घटना बड़ी बताई जा रही है। उनके भांजे सौरभ गाँव से निकल चुके हैं। उनके आने के बाद ही पूरी जानकारी हो सकती है कि चोरों ने कितना नुकसान किया है।

पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

See also  उत्तर भारत भूकंप के तेज झटकों से थर्राया, उत्तराखंड, हिमाचल, यूपी, दिल्ली-एनसीआर समेत कई राज्यों में धरती डोली, घबराकर लोग घरों से बाहर निकले
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a comment