गोरखपुर : अब महिला सिपाही भी बनेंगी बीट प्रभारी, रखेंगी अपराधियों पर नजर; आइजी जे रविंद्र गौड ने दिए निर्देश

Aditya Acharya
1 Min Read

गोरखपुर : थानों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों को भी बीट प्रभारी बनाया जाएगा। आइजी जे. रविंद्र गौड ने मंडल के सभी जिलों के एसएसपी व एसपी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है। कहा गया है कि शहर के थानों में 20 प्रतिशत तो ग्रामीण क्षेत्र के थानों में 10 प्रतिशत बीट की प्रभारी महिला पुलिसकर्मी को बनाया जाए।

यद्यपि गोरखपुर के गुलरिहा थाने में इसका शुभारंभ हो चुका है। ये भी पुरुष पुलिस कर्मियों की तरह अपनी-अपनी बीट की जिम्मेदार होंगी और अपराधियों की निगरानी करेंगी।

इनकी धरपकड़ के साथ ही 107, 116 और 151 की कार्रवाई करेंगी। इसके अलावा पासपोर्ट व चरित्र प्रमाण पत्र का स्थलीय जांच भी करेंगी। आइजी का मानना है कि इससे महिला पुलिसकर्मियों को भी धाराओं की जानकारी बढ़ेगी और आने वाले समय में जब इनका प्रमोशन होगा तो उनको इसका लाभ मिलेगा।

See also  कौन बड़ा? किसको पूजें?आगरा विकास प्राधिकरण, आगरा नगर निगम, आगरा स्मार्ट सिटी मिशन, या ताज ट्रिपेजियम जोन ऑथोरिटी?

अभी तक यह महिला पुलिसकर्मी थाने के अंदर ही कार्य कर रही हैं। बता दें कि गोरखपुर जिले में 602, कुशीनगर में 317, देवरिया में 396 और महराजगंज में 246 महिला पुलिसकर्मी तैनात हैं।

See also  आगरा : पारा 42 पार, समय परिवर्तन की गुहार, टीम पापा ने बढ़ती गर्मी के चलते जिलाधिकारी से किया निवेदन
Share This Article
Leave a comment