गोरखपुर: योगी आदित्यनाथ ने किया योगगुरु परमहंस योगानंद स्मृति भवन का शिलान्यास, माफियाओं को दी सख्त चेतावनी

BRAJESH KUMAR GAUTAM
3 Min Read
गोरखपुर: योगी आदित्यनाथ ने किया योगगुरु परमहंस योगानंद स्मृति भवन का शिलान्यास, माफियाओं को दी सख्त चेतावनी

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को गोरखपुर में योगगुरु परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर बनने वाले भव्य स्मृति भवन का भूमि पूजन और शिलान्यास किया। कोतवाली थाना क्षेत्र के निकट लगभग 27.68 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस स्मृति भवन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि “सुरक्षा का माहौल ही विकास और समृद्धि की बुनियाद है। अगर प्रदेश में कानून-व्यवस्था मजबूत नहीं होती, तो कोई भी राज्य तरक्की नहीं कर सकता।” 

मुख्यमंत्री ने 2017 से पहले की स्थिति का जिक्र करते हुए कहा कि उस समय प्रदेश में शासन के समानांतर माफियाओं और भ्रष्टाचारियों की सत्ता चलती थी। गरीबों और व्यापारियों की जमीनों पर कब्जा आम बात थी, लेकिन अब ऐसा करने वालों को करारा जवाब दिया जाएगा। उन्होंने सख्त लहजे में कहा, “आज अगर किसी ने बेटियों या व्यापारियों को परेशान करने की कोशिश की, तो उसे यमराज के घर भेजने में देर नहीं लगेगी।”

See also  राम का चरित्र समाज को जोड़ता है, तोड़ता नहीं- जगद्गुरु रामभद्राचार्य

योगगुरु परमहंस योगानंद की जन्मस्थली पर बनने जा रहे स्मृति भवन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह परियोजना न सिर्फ गोरखपुर के गौरव को बढ़ाएगी, बल्कि अंतरराष्ट्रीय पर्यटन के नक्शे पर इस स्थान को स्थापित करेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि योग मंदिर का निर्माण कार्य डेढ़ साल के भीतर उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए। 

इस अवसर पर सांसद रविकिशन ने कहा कि “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की यह पहल अमेरिका तक गूंजेगी। योगानंद जी के अनुयायी पूरी दुनिया में हैं और यह तीर्थस्थल उनके लिए श्रद्धा का केंद्र बनेगा।”

मुख्यमंत्री ने परमहंस योगानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि योगानंद जी ने ‘क्रिया योग’ के माध्यम से दुनिया को भारत की आध्यात्मिक शक्ति से परिचित कराया। उन्होंने अपनी आत्मकथा ‘Autobiography of a Yogi’ के जरिए भारत की योग परंपरा को विश्वभर में फैलाया। उनका जन्म 5 जनवरी 1893 को गोरखपुर में हुआ था और उनके बचपन का नाम मुकुंद लाल घोष था।

See also  Firozabad Crime: फ्लिपकार्ट का माल चोरी करने वाले 4 चोर गिरफ्तार

आध्यात्मिक विरासत का सम्मान

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी परंपरा और पूर्वजों से भटक जाता है, वह अंधकार की ओर चला जाता है। हमें अपने पूर्वजों की स्मृति और विरासत को संरक्षित करना चाहिए। यह स्मृति भवन उसी भावना का प्रतीक है।

इस कार्यक्रम में योगदा सत्संग सोसाइटी ऑफ इंडिया के महासचिव स्वामी ईश्वरानंद, लॉस एंजिल्स से स्वामी विश्वानंद, महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव, एमएलसी डॉ. धर्मेंद्र सिंह, विधायक श्रीराम चौहान, फतेह बहादुर सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

See also  राम का चरित्र समाज को जोड़ता है, तोड़ता नहीं- जगद्गुरु रामभद्राचार्य
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement