आगरा कमिश्नरी के प्रथम मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बने गोविंद वर्मा

Jagannath Prasad
2 Min Read
गोविंद वर्मा,

आगरा। राजस्व परिषद, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा आगरा कमिश्नरी में तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी गोविन्द वर्मा की पदोन्नति मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर करते हुए कमिश्नरी आगरा में ही उनकी तैनाती की गयी है।

गोविन्द वर्मा जून 2019 से कमिश्नरी में प्रशासनिक अधिकारी और उसके बाद अक्टूबर 2024 से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। इस पद पर तीन वर्ष की अनिवार्यता पूरी न होने के कारण इनकी पदोन्नति के संबंध में शासन से अनुमोदन प्राप्त करने के उपरान्त विगत 29 जुलाई को अनिल कुमार, अध्यक्ष, राजस्व परिषद, उ०प्र०, लखनऊ की अध्यक्षता में विभागीय चयन समिति की बैठक आयोजित हुयी, जिसमें राजस्व परिषद के आयुक्त एवं सचिव, एसवीएस रंगाराव सहित कई शीर्ष अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान गोविन्द वर्मा की उत्कृष्ट सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उनकी पदोन्नति पर अपनी अन्तिम मोहर लगायी गयी और 30 जुलाई को पदोन्नति आदेश जारी कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के मण्डलायुक्त कार्यालयों में शासन से वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी का पद ही अनुमन्य था, किन्तु वर्ष 2013 में शासन द्वारा मुख्य प्रशासनिक अधिकारी का उच्च स्तरीय पद सृजित किया गया। कमिश्नरी आगरा में अभी तक कोई भी अधिकारी इस हेतु पात्र न होने के कारण किसी की भी पदोन्नति मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के पद पर नहीं हो सकी और प्रथम बार गोविन्द वर्मा को यह गौरवमयी उपलब्धि प्राप्त हुयी है। गोविन्द वर्मा द्वारा इस पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा है। इनमें अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी आदि शामिल हैं।

See also  आगरा: पुलिस मुठभेड़ में हत्याकांड का आरोपी अरबाज गिरफ्तार, दो राउंड कारतूस, तमंचा व मृतक के फोटो बरामद
See also  बेतिया: दिनदहाड़े घर में उत्पात, हथियार के बल पर लूटपाट, वीडियो वायरल
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement