झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज में वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन।*
वार्षिक समारोह विद्यालय की सांस्कृतिक समृद्धि और विद्यार्थियों की रचनात्मकता का दर्पण है इसी उद्देश्य से दिनांक 22nd नवंबर को सेंट फ्रांसिस कान्वेंट इंटर कॉलेज के विशाल प्रांगण में वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में चीफ गेस्ट करनल आलोक गुप्ता एडमिनिस्ट्रेटिव कमांडेंट स्टेशन हेडक्वार्टर गेस्ट ऑफ ऑनर मोस्ट रेव वेलफेयर्ंड मॉरिस बिशप ऑफ़ झांसी उपस्थित रहे। विद्यालय की प्रबंधक महोदय सिस्टर डिगना एवं प्रधानाचार्य सिस्टर मालिन ने फूलों के गुलदस्ते भेंट स्वरूप देकर सभी अतिथियों का अभिनंदन किया । विद्यालय की ncc सीसी छात्राओं ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया इस रंगारंग कार्यक्रम का आरंभ प्रबंधन समिति एवं अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से किया गया विद्यालय की सीनियर विंग की छात्राओं ने अस्तित्व में तमसो मा ज्योतिर्गमय की सुरीली सुरीली धुन पर आकर्षक आर्केस्ट्रा एवं प्रेयर डांस की प्रस्तुति दी इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने आशा के तीर्थ यात्री की थीम पर एक संगीत में नित्य नाटिका को प्रस्तुत किया जहां आशा के महान तीर्थ यात्री सेंट फ्रांसिस ऑफ़ अतिथि तीन पीढियां को आशा का संदेश देने धरती पर आएसभी पीडिया के जीवन में संघर्ष और चुनौतियां रही मोबाइल की कैद में फंसा अल्फा युवा का जीवन तनाव से ग्रस्त हो गया किंतु आशा के अतीत यात्रियों मेरी वार्ड स्वामी विवेकानंद रानी लक्ष्मी बाई मदर टेरेसा आदि ने उनके जीवन में आशा का संचार किया सभी अतिथियों एवं अभिभावकों ने तालियां बजाकर छात्रों का उत्साह वर्धन किया चीफ गेस्ट करनल आलोक गुप्ता एवं सम्मानित अतिथि मोस्ट रिव विल्फ्रेड मॉरिस बिशप ऑफ़ झांसी ने अपने संबोधन में छात्रों के अभिनय कौशल एवं उत्कृष्ट प्रस्तुतियों की सराहना की और मॉरीशस बिशप ऑफ़ झांसी ने कहा कि यह प्रोग्राम कोई साधारण प्रोग्राम नहीं था बल्कि परिवर्तन की क्रांति थी हम सभी आशा के अतीत यात्री बन सकते हैं विद्यालय की वाइस हेड गर्ल दिव्यांगना सिंह गुर्जर ने सभी अतिथियों प्रबंधन समिति अभिभावक को स्टाफ विद्यार्थियों एवं सर का कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ किया गया।
