नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का भव्य आयोजन: 15 विकास खंडों में महिलाओं ने दिखाया दमखम

नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का भव्य आयोजन: 15 विकास खंडों में महिलाओं ने दिखाया दमखम

Saurabh Sharma
1 Min Read

बदायूं: नेहरू युवा केंद्र बदायूं द्वारा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में जनपद के 15 विकास खंडों में नारी शक्ति फिटनेस दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इस दौड़ में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी फिटनेस का प्रदर्शन किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ एमपी राजपूत (जिला महामंत्री भाजपा), प्रबंध निदेशक फ्यूचर लीडर्स स्कूल बिल्सी, प्रबंधक नरेंद्र सिंह यादव (जेएस कॉलेज बदायूं), प्रबंध निदेशक विकास यादव (मदर्स पब्लिक स्कूल अंधरऊ रोड दातागंज), लेखा कार्यक्रम एवं पर्यवेक्षक संजीव कुमार श्रीवास्तव, रविंद्र पाल सिंह, जिला पंचायत सदस्य रिजोला प्रदीप सिंह, राहुल कुमार एवं अन्य मुख्य अतिथियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

See also  Agra News : शिक्षा के प्रति समर्पण का सम्मान

विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राहुल यादव, रोली देवी, प्रसून सक्सेना, प्रतिज्ञा यादव, कार्तिक सक्सेना, रिंकू यादव, ज्योति देवी, गुलाब सिंह, प्रशांत महेश्वरी, ओमपाल सिंह, कमलेश देवी, महिमा सिंह, प्रदीप सिंह, रामू सिंह, सुनील यादव, नीलम आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह दौड़ महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और उन्हें फिट रहने के लिए प्रेरित करने के लिए आयोजित की गई थी। इस दौड़ के माध्यम से महिलाओं ने अपनी शक्ति और क्षमता का प्रदर्शन किया।

See also  गैस पाइपलाइन रिसाव से धमाके, दो घायल: मॉकड्रिल ने मचाई अफरातफरी
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.