झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
झांसी।सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट टी-20 क्रिकेट ट्रॉफी का अनावरण करने के उपरांत खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर झांसी डिवीजन के मंडल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार ने रेलकर्मियों की लोकप्रिय क्रिकेट प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन किया।इस मौके पर सचिन सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने अपनी रिपोर्ट में टूर्नामेंट के बारे में जानकारी दी और प्रशासन द्वारा इंस्टिट्यूट को सहयोग दिए जाने के लिए धन्यवाद प्रेषित किया तथा सभी अधिकारियों की आगवानी और स्वागत किया अपने उद्बोधन में मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि क्रिकेट सिर्फ गेंद और बल्ले का खेल नहीं,हौसले,जोश और टीम स्प्रिट का और आपसी समन्वय काअनूठा उदाहरण है।विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य कारखाना प्रबंधक,(वैगन वर्कशॉप) अजय श्रीवास्तव, मुख्य कारखाना प्रबंधक,(सीएमएलआर) बृजेश पांडे, एडीआरएम (ऑपरेटिंग) सह खेलकूद अधिकारी नंदीश शुक्ला, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर (समन्वय) नरेंद्र सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग ) अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ( फ्रेट) नीरज भटनागर, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल सामग्री प्रबंधक राय सिंह, डायरेक्टर एसटीसी बैंगलोर ओम पी शा एवं सहायक कार्मिक अधिकारी अशोक मीणा उपस्थित रहे।आज सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट अंतर्विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच इंजीनियरिंग और संकेत एवं दूरसंचार विभाग के मध्य खेला गया जिसमें संकेत एवं दूरसंचार विभाग ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 129 रन बनाए जिसमें गौरव राय ने25 जसवंत ने 22 और राजेन्द्र पाल ने 15 रनों का योगदान दिया इंजीनियरिंग की ओर से प्रदीप और जितेंद्र ने 2- 2 तथा हर्ष और शरीफ ने 1- 1 विकेट लिया जवाब में इंजीनियरिंग की टीम 111 रन बनाकर आउट हो गई जिसमें जितेन्द्र ने 28 शिवाकांत ने 26 और सोनू कुशवाहा ने 24 रन बनाए संकेत एवं दूरसंचार विभाग की ओर से अजय और उमेश मीना ने 3- 3 एवं जसवंत और संजय यादव ने 1- 1 विकेट लिया और मुकाबला संकेत और दूरसंचार विभाग की टीम ने 18 रनों से जीत लिया मैच के निर्णायक मंडल में अंपायरिंग संतोष और अनुज द्वारा की गई हम कमेंट्री आशीष शर्मा द्वारा की गई मैच के स्कोरर शिवेंद्र रहे मैच केबाद अजय को प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार नीरज वर्मा द्वारा प्रदान किया गया कमेटी सदस्य संजीव परिहार,सईद खान, शैलेन्द्र संज्ञा, अनिरुद्ध यादव, मो शरीफ, अभिषेक रायकवार, सोहेल खान, बृजेंद्र यादव इत्यादि उपस्थित रहे
