विद्या भारती पश्चिम उत्तर प्रदेश का क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव 2024-25 का भव्य शुभारंभ

Saurabh Sharma
3 Min Read

आगरा। विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से संबद्ध पश्चिम उत्तर प्रदेश क्षेत्र द्वारा आयोजित क्षेत्रीय संस्कृति महोत्सव 2024-25 का भव्य शुभारंभ आगरा के गणेश राम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुआ।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके की गई, जिसमें मुख्य अतिथि श्री राकेश गर्ग (अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड), क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री प्रदीप कुमार (मेरठ), डॉ. विद्योत्तमा सिंह (क्षेत्रीय सह मंत्री), श्री प्रवीण सारस्वत (मंत्री, शिशु शिक्षा समिति, ब्रज प्रदेश) और सी.ए. महेन्द्र गर्ग (अध्यक्ष, सरस्वती विद्या मंदिर, कमला नगर) शामिल थे।

विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चारू पटेल ने सभी विशिष्ट अतिथियों का परिचय कराया, और इसके बाद विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती श्रुति सिंघल ने अतिथियों का पारंपरिक स्वागत फूलों के गुलदस्ते और पटका पहनाकर किया। एनसीसी कैडेट्स ने भी अतिथियों का सम्मान किया।

See also  परिषदीय विद्यालय में मेधावियों का सम्मान और विदाई समारोह आयोजित

 

मुख्य वक्ताओं ने भारतीय संस्कृति और शिक्षा के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। श्री प्रदीप कुमार ने कहा, “विद्या भारती का यह महोत्सव भारतीय संस्कृति के संरक्षण और संवर्धन का प्रतीक है। यह हमें सिखाता है कि हम या तो जीतते हैं या सीखते हैं।” उन्होंने विद्या भारती के पूर्व छात्रों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि वे विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

मुख्य अतिथि श्री राकेश गर्ग ने अपने संबोधन में कहा, “मैं भी विद्या भारती विद्यालय का छात्र रह चुका हूं। यहाँ मैंने सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि देशभक्ति और समाज सेवा के अनमोल पाठ सीखे हैं।” उन्होंने विद्या भारती की शिक्षा प्रणाली को श्रेष्ठ नागरिक तैयार करने की दिशा में सराहनीय बताया।

See also  फिरोजाबाद: शॉर्ट सर्किट से किराना की दुकान में लगी भीषण आग, दुकानें में रखा सामान जलकर हुआ राख

विद्यालय की प्रबंधिका श्रीमती श्रुति सिंघल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं को महोत्सव में उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव बच्चों के सर्वांगीण विकास में सहायक होगा और भारतीय संस्कृति के प्रति उनके स्वाभिमान को बढ़ाएगा।

इस अवसर पर श्री यशपाल सिंह (क्षेत्रीय संस्कृति बोध परियोजना संयोजक) ने महोत्सव की विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी, यह बताते हुए कि यह महोत्सव छात्रों को सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर प्रदान करता है और उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक है।

कार्यक्रम में श्री होड़िल सिंह (क्षेत्रीय शारीरिक संयोजक), श्री हरवीर सिंह (सह प्रदेश निरीक्षक), श्री कमल कुमार, श्री कटार सिंह, श्री हंसराज, श्री अनिल चौहान और डॉ. सुरेंद्र शर्मा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

See also  सुमित सिंघल ने बढ़ाया किरावली का गौरव, एसएससी सीजेएल में पोस्टल असिस्टेंट पर हुआ चयन

 

 

 

See also  हां हम टीबी को हरा सकते हैं’ थीम पर मनाया जाएगा ‌विश्व क्षय रोग दिवस
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *