राज परमार
आगरा (जगनेर)। सरेधी क्षेत्र में गणेश जी महोत्सव के अवसर पर भागवत कथा का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की शुरुआत रविवार को एक भव्य कलश यात्रा के साथ की गई। कथा के आरंभ से पूर्व, महिलाओं और युवतियों ने गांव में कलश यात्रा निकाली, जिसे हर जगह उत्साहपूर्वक स्वागत किया गया।
कलश यात्रा ने गांव के हाट वाली पुलिया से शुरू होकर, मैन बाजार, चौक मोहल्ला, तियाह मोहल्ला और अचलम बाबा मंदिर होते हुए देवी मंदिर पर समाप्ति पाई।
इसके बाद, आचार्य महेश शर्मा ने भक्तों को कथा का रसपान कराया। इस धार्मिक आयोजन में समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।