सुल्तान आब्दी
झाँसी (मऊरानीपुर, रेवन) :
वेद माता गायत्री की प्राण प्रतिष्ठा एवं गायत्री महायज्ञ व श्रीमद् प्रज्ञा पुराण कथा के अंतर्गत आज दिनांक 03 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को गवली माता मंदिर, बेरबई रोड, रेवन (मऊरानीपुर) झाँसी से भव्य कलश यात्रा का आयोजन संपन्न हुआ।
कलश यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, महिलाओं, बच्चों एवं युवाओं ने भाग लिया। नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए कलश यात्रा पुनः मंदिर प्रांगण में पहुंचकर संपन्न हुई। पूरे क्षेत्र का वातावरण वैदिक मंत्रोच्चारण और गायत्री मंत्र से गुंजायमान रहा।
यह पावन कार्यक्रम श्री तुलाराम आचार्य एवं परिवार तथा बहादुर सिंह यादव के सहयोग और मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। आने वाले दिनों में प्रतिदिन प्रातः देवपूजन, गायत्री महायज्ञ एवं अपराह्न प्रज्ञा पुराण कथा का आयोजन होगा।
आयोजकों के साथ श्री सुशील कुमार श्रीवास (टोड़ीफतेहपुर वाले) ने भी क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं एवं धर्मप्रेमियों से आग्रह किया है कि वे इस ऐतिहासिक आध्यात्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर पुण्यलाभ अर्जित कर वेद माता गायत्री प्राण प्रतिष्ठा व गायत्री महायज्ञ को सफल बनाए ।
आयोजक प्रमुख रूप से
श्री तुलाराम आचार्य एवं परिवार व बहादुर सिंह यादव जी रहे उनके साथ सहयोगी के रूप में अखिल विश्व गायत्री परिवार, शाखा-रेवन (मऊरानीपुर) के साथ क्षेत्र के श्रद्धालु व धर्मप्रेमी उपस्थित रहे।