लवकुश जयंती पर खेरागढ़ में निकली भव्य शोभायात्रा #AgraNews

Sumit Garg
2 Min Read

आगरा(खेरागढ़) । सोमवार को कस्बा खेरागढ़ में युवा कुशवाहा एकता संगठन समिति द्वारा लव-कुश जयंती पर भव्य लवकुश शोभायात्रा निकाली गई। दोपहर दो बजे देवी मंदिर अग्रसेन मार्ग से मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष गिर्राज सिंह कुशवाह द्वारा पूजन के बाद शोभायात्रा की शुरूआत हुई। लगभग आधा दर्जन झांकियों के साथ शोभा यात्रा सैंया तिराहा, बाईपास मार्ग, ऊंटगिर चौराहा, थाना रोड़ सब्जी मंडी,कागारौल रोड़ होते हुए बड़ी सब्जी मंडी परिसर पहुंची। शोभायात्रा का कस्बे में जगह- जगह स्वागत किया गया।शोभायात्रा के दौरान यातायात और सुरक्षा व्यवस्था को पुलिस प्रशासन ने संभाला। शोभायात्रा में सुज्जित रथ पर भगवान लव-कुश की झांकी चल रही थी। सबसे आगे डीजे की धुन पर युवा थिरक रहे थे।

See also  महाकुंभ पर यूपी सरकार की सौगात, संगम का हेलिकॉप्टर से दर्शन अब लोग सिर्फ 1296 रुपये में कर सकेंगे

इसके बाद समाज के वरिष्ठजन जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। शोभायात्रा बड़ी सब्जी मंडी परिसर पहुंचकर मंचीय कार्यक्रम रामनरायण कुशवाह की अध्यक्षता में आयोजित हुए। जहां पर कुशवाहा समाज के वरिष्ठजनों के अलावा जनप्रतिनिधि व गणमान्य नागरिकों की मौजूदगी में सामाजिक एकता को लेकर अतिथियों द्वारा अपने वक्तव्य दिए गए।
शोभा यात्रा संयोजक गुड्डू कुशवाहा द्वारा शिक्षा एवं सामाजिक एकता पर बल देते हुए सभी से आगे बढ़ने का आह्वान किया।

इस दौरान गंगाधर कुशवाह चेयरमैन सहकारी बैंक आगरा,समिति संस्थापक मदन कुशवाह,अध्यक्ष गुड्डू कुशवाहा,शोभा यात्रा संयोजक शंकर कुशवाह, शोभा यात्रा सहसंयोजक लौहरैया कुशवाह,बंटू कुशवाह,पूर्व सभासद लक्ष्मी कुशवाह,बिहारीलाल,गुड्डू कुशवाह,सोनू कुशवाह,राहुल, बीपी सिंह प्रधान,कान्हा कुशवाह,ओमवीर कुशवाह,महावीर कुशवाह,शिब्बो कुशवाह,छोटू कुशवाह सहित बड़ी संख्या में कुशवाहा समाज के लोग मौजूद थे।

See also  बाजरा खरीद घोटाले में फंसा बाबू हटाया गया, अफसरों की मिलीभगत का आरोप, एटा में बाजरा खरीद में गड़बड़ी, जांच जारी
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment