- गांव से लेकर शहर तक रामू राना का भव्य स्वागत
- पुणे में सर्वाधिक पुशअप लगाकर हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि
किरावली। ब्लॉक फतेहपुर सीकरी अंतर्गत अरावली श्रृंखला के पहाड़ों के बीच घिरे गांव पाली से निकलकर एक युवा ने अपनी मेहनत के बलबूते हासिल की गयी शानदार उपलब्धि से समूचे क्षेत्र को गौरवान्वित कर दिया है।
आपको बता दें कि पाली निवासी युवा रामू राना पुत्र बाबूलाल राना की क्षेत्र में बॉक्सर के रूप में पहचान बन चुकी है। गांव की पगडंडियों से लेकर पहाड़ों पर दौड़ लगाने के अभ्यस्त हो चुके रामू ने पुणे में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में प्रतिभाग करते हुए सर्वाधिक 2899 पुशअप लगाकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों को अपनी तरफ ध्यान आकृष्ट करने के लिए मजबूर कर दिया। रामू की उपलब्धि पर उसके गांव सहित समूचे क्षेत्र में खुशी का माहौल है। सांसद राजकुमार चाहर, विधायक चौधरी बाबूलाल सहित भरतपुर के महाराजा विश्वेन्द्र सिंह ने रामू को शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ रामेश्वर चौधरी ने भी अपने जयपुर हाउस स्थित आवास पर रामू का स्वागत सम्मान करते हुए 5100 रूपये की नकद धनराशि प्रदान कर हौसला अफजाई की। डॉ रामेश्वर चौधरी ने कहा कि युवाओं को कभी भी असफलताओं से निराश नहीं होना चाहिए। रामू की सफलता ने क्षेत्र के अन्य युवाओं के लिए आदर्श स्थापित किया है। युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेगी। इधर रामू ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता सहित अंतरराष्ट्रीय कोच विजेंदर सिंह को दिया है।