स्वतंत्रता दिवस पर खेरागढ़ में विशाल रक्तदान शिविर, 151 यूनिट रक्त संग्रह

Sumit Garg
2 Min Read

खेरागढ़। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपना घर सेवा समिति खेरागढ़ की ओर से अग्रवाल धर्मशाला में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी ऋषि राव, नगर पंचायत अध्यक्ष सुधीर गर्ग ‘गुडडू’ और अग्रवाल समाज के अध्यक्ष जगदीश प्रसाद मित्तल ने ध्वजारोहण व भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक महेश गोयल ने फीता काटकर किया।
शिविर में कुल 151 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। समिति की ओर से सभी रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र और उपहार देकर एवं पटुका से सम्मानित किया गया। साथ ही रक्तवीरों के लिए भोजन की भी व्यवस्था की गई।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और युवा उपस्थित रहे। समिति के ब्लड प्रबंधक प्रभात मंगल ने 32 वी वार रक्तदान और प्रमोद मित्तल ने 22वीं बार रक्तदान किया। समिति पदाधिकारियों रममो लाल गोयल, कृष्ण कुमार पंसारी, गिर्राज किशोर सिंघल, देवेंद्र मित्तल, मिटटन लाल गर्ग, मनीष गर्ग ने रक्तदान को सबसे बड़ा महादान बताते हुए इसे मानवता की सेवा का सर्वोत्तम कार्य बताया। कार्यक्रम के शिविर संयोजक श्री भगवान मित्तल और केशव गोयल ने सभी रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया! कार्यक्रम में अपना घर सेवा समिति खैरागढ़ की महिला एवं पुरुष इकाई के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे! कार्यक्रम का सफल संचालन संजय बंसल ने किया।

See also  48 घंटे में अरेस्ट किए जाएं अधिवक्ता के हत्यारे = सरोज यादव एडवोकेट
See also  सुल्तानपुर में पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल: एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने कई थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र किए परिवर्तित
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement