रजपुरा प्राथमिक विद्यालय में पांच दिवसीय समर कैंप का शानदार आगाज

Dharmender Singh Malik
2 Min Read

मेरठ। विकास खंड रजपुरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में आज पांच दिवसीय ग्रीष्मकालीन समर कैंप का भव्य शुभारंभ हुआ। ग्राम प्रधान श्री विकास बिलटोरिया, ग्राम सचिव श्री पंकज कुमार और विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुष्पा यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर इस पांच दिवसीय आयोजन का विधिवत उद्घाटन किया।

समर कैंप के पहले दिन विद्यालय के नन्हे-मुन्ने विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों ने योग के विभिन्न आसन प्रस्तुत किए, मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी, जुंबा के ऊर्जावान स्टेप्स दिखाए और विभिन्न खेलकूद गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसके साथ ही, उन्होंने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। बच्चों की रचनात्मकता और उत्साह देखकर गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने उनकी खूब सराहना की।

See also  Agra Crime : चकमा देकर ज्वैलरी लेकर भागा शातिर:चंद कदमों पर स्कूटी स्टार्ट कर खड़ा था साथी, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर

इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाओं — श्रीमती कविता त्यागी, श्रीमती करुणा, श्रीमती निशा शर्मा, श्रीमती पूजा रस्तोगी और श्रीमती अनु यादव — ने सक्रिय रूप से कार्यक्रम के आयोजन और संचालन में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

डी.एल.एड की प्रशिक्षु छात्राएं — भावना, आरती, मेघना, निशा यादव, खुशी और सजना — ने भी बच्चों के साथ मिलकर विभिन्न गतिविधियों में सहयोग किया और उनका उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की अध्यक्ष श्रीमती मोनिका, सदस्या श्रीमती पूनम उपाध्याय और बड़ी संख्या में अभिभावकगण उपस्थित रहे। सभी ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की।

अंत में, प्रधानाध्यापिका श्रीमती पुष्पा यादव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और पर्यावरण संरक्षण का महत्वपूर्ण संदेश देते हुए उन्हें पौधों से सजे सुंदर गमले भेंट किए। यह समर कैंप निश्चित रूप से बच्चों के लिए ज्ञानवर्धक और मनोरंजक अनुभव साबित होगा।

See also  अछनेरा: तीन वर्षीय बच्ची की हादसे में मौत, हत्या की सूचना पर दौड़ी पुलिस

 

See also  खेरागढ़ में निकाली गई तिरंगा यात्रा:भाजपा कार्यकर्ताओं और स्कूली छात्रों ने देशभक्ति के नारे लगाए
Share This Article
Editor in Chief of Agra Bharat Hindi Dainik Newspaper
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement