वैगन वर्कशॉप एवं अकाउंट विभाग की शानदार जीत,अमित व वसीम बने प्लेयर ऑफ द मैच 

Sumit Garg
3 Min Read

झाँसी उत्तर प्रदेश

 

सुल्तान आब्दी

 

 

वैगन वर्कशॉप एवं अकाउंट विभाग की शानदार जीत,अमित व वसीम बने प्लेयर ऑफ द मैच

झांसी।वैगन वर्कशॉप और अकाउंट विभाग की टीम ने आज सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट अंतर्विभागीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जीत दर्ज की। वैगन वर्कशॉप के अमित थापक एवं अकाउंट विभाग के वसीम सिद्दीकी प्लेयर ऑफ द मैच रहे।

आज खेले गये पहले मैच वैगन वर्कशॉप ने सीएमएलआर पर 4 रनों की रोमांचक जीत दर्ज की। टॉस हारने के बाद वैगन वर्कशॉप ने निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 118 रनो का स्कोर खड़ा किया। जिसमें गोकुल ने 43 रन, सचिन ने 18, अमित थापक ने 17 रनो का योगदान दिया। सीएमएलआर की ओर से रोहित ने 3, मनोज ने 2 व सचिन ने 1 विकेट लिया।

See also  सच्ची सेवा का भाव हो समर्पित टीम हो तो सब सम्भव - एस पी सिंह बघेल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएमएलआर की टीम 9 विकेट खोकर 114 रन ही बना सकी। सचिन ने 30, अभिषेक ने 25 व रोहित ने 11 रनो की पारी खेली। वर्कशाॅप वैगन की तरफ से हिम्मत सिंह व अमित ने 2-2 विकेट, ह्रदेश ने 1 विकेट हासिल किया। माउण्टलिट्रा जी स्कूल प्लेअर ऑफ द मैच का पुरुस्कार मैच के मुख्य अतिथि वरिष्ठ क्रिकेटर बृजेंद्र यादव ने अमित थापक को प्रदान किया।

दिन के दूसरे मैच में कंस्ट्रक्सन ने पहले बैटिंग करते हुये 20 ओवरो में 6 विकेट खोकर मात्र 102 रन ही बना सकी। जिसमें कंस्ट्रक्शन टीम की ओर से मानसिंह ने 32, शिवम जादौन ने 20 एवं इमरान ने 13 रनो की पारी खेली। अकाउंट विभाग की ओर से विनय चौधरी व वसीम सिद्दीकी ने 2-2 विकेट और विजय मिश्रा व सुधांशु ने 1-1 विकेट लिया।

See also  आगरा छावनी बोर्ड में सीबीआई का छापा: अवैध निर्माण और व्यापारिक गतिविधियों की जांच

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अकाउण्ट की टीम ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुये महज 11.1 ओवरों मे 7 विकेट से जीत दर्ज की। वसीम सिद्दीकी ने 30 रन विनय ने 27, एवं विशाल ने 22 रनो की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिलाई। कंस्ट्रक्सन की टीम की तरफ से गेंदबाजी करते हुए उपेन्द्र ने 2 व शिवम ने 1 विकेट का प्राप्त किया। दूसरे मैच के मुख्य अतिथि जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने प्लेयर ऑफ द मैच का पुरुस्कार वसीम सिद्दीकी को प्रदान किया।

 

मैच के अंपायर मोहित और अनुज एवं स्कोरर हिमांशु व फिरोज रहे,एवं कमेंट्री आशीष, हाफिज, नीरज वर्मा द्वारा की गई।

See also  आगरा से नोएडा जाने वाले वाहनों के लिए यमुना एक्सप्रेसवे 22 से 25 सितंबर तक बंद रहेगा

मैच के दौरान सचिव मुकेश श्रीवास्तव,उपाध्यक्ष मो. सईद, कोषाध्यक्ष संजीव परिहार, शरीफ खान, सोहेल खान, शैलेन्द्र संज्ञा, अनिरुद्ध यादव, भवानी शंकर सहित भारी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे। दिनांक 18 नवंबर को सुबह 9ः30 बजे से आपरेटिंग एवं सीएण्डडब्लू के मध्य मैच खेला जायेगा।

See also  UP में 1000 वर्गफीट तक के प्लॉट पर बिना नक्शा पास कराए बनेगा घर, सरकार ने किए बड़े निर्माण संबंधी बदलाव!
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement