ग्रेटर नोएडा में एक नर्स की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि नर्स की मौत एक सड़क हादसे में नहीं, बल्कि उसके प्रेमी ने गोली मारकर की थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी अंकित भाटी ने नर्स निधि से शादी करने का दबाव बनाया था, लेकिन निधि ने उसकी बात मानने से इनकार कर दिया। इससे नाराज होकर अंकित ने 9 जुलाई को निधि की हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया है।
झाड़ियों में छिपाए थे तमंचा और कारतूस
पुलिस ने हत्यारोपित की निशानदेही पर सुत्याना स्थित आईटीबीपी कैंप के समीप झाड़ियों में छिपाए गए तमंचा व दो कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने हत्यारोपित को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
रबूपुरा के नियाना गांव की निधि सेक्टर डेल्टा दो में अपनी बहन के पास रहती थी। निधि सेक्टर डेल्टा एक स्थित अस्पताल में नर्स थी। उसका शव अस्पताल से कुछ दूरी पर रास्ते में पड़ा मिला था।
पुलिस ने हादसे में मौत होने की जताई थी आशंका
पुलिस ने अज्ञात वाहन की टक्कर होने से मौत हाेने की आशंका जताई थी। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली मारकर हत्या किए जाने की बात को पुलिस दबाती रही। मृतका के भाई ने हत्या करने की आशंका जताते हुए मामला दर्ज कराया था। जांच की तो मामले का पर्दाफाश हो गया।
हत्यारोपित ने पुलिस पूछताछ में बताया कि छह महीने पहले उसकी मुलाकात अस्पताल में ही नर्स से हुई थी। दोनों व्हाट्सएप समूह पर चैटिंग व एक दूसरे से फोन पर बात करने लगे। हत्यारोपित ने बताया कि वह निधि से प्यार करने लगा, इसी बीच निधि की सगाई तय हो गई। यह बात आरोपित को नागवार गुजरी।
निधि से शादी करना चाहता था प्रेमी
इसके बाद उसने निधि पर सगाई तोड़ने का दबाव बनाया, लेकिन निधि ने सगाई तोड़ने से इनकार कर दिया। हत्यारोपित लगातार धमकी देता रहा कि यदि उससे शादी नहीं हुई तो और किसी से शादी नहीं करने देगा।