खेरागढ़ -एक पेड़ मां के नाम के कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ पर सन्तान जन्म के शुभ अवसर पर वृक्षारोपण महाअभियान 2025 के अंतर्गत जीवन, समृद्धि और विकास का प्रतीक पौधा अस्पताल में पैदा होने वाले बच्चे के माता-पिता को उपहार स्वरूप प्रदान किया जा रहा है।
पौधे नवजीवन के प्रतीक हैं
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खेरागढ़ के अधीक्षक डॉ आर के सिंह ने बताया कि वृक्षारोपण महा अभियान 2025 के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र में जन्म लेने वाले बच्चों के परिवारीजनों को ग्रीन गोल्ड सर्टिफिकेट के साथ एक पौधा दिया जा रहा है और अनुरोध किया जाता है कि इस पौधे की देखभाल व सुरक्षा अपने नवजात शिशु की भांति करें, जिससे नवजात के आगमन के अवसर पर रोपित यह पौधा भविष्य में वृक्ष का रूप धारण कर आपके सन्तान की ही तरह आपके यश, कीर्ति व वैभव वृद्धि तथा आपकी वृद्धावस्था में आपका सहयोगी व सहभागी बने।
उन्होंने कहा कि वृक्ष जीवन में समृद्धि व वृद्धि का प्रतिनिधित्व करते हैं। इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। परिवारों को प्रेरित किया गया कि वे दिए गए पौधे को अपने नवजात शिशु की तरह ही देखभाल करें। यह पहल वृक्षारोपण को बढ़ावा देने का एक अनूठा प्रयास है, जिससे आने वाली पीढ़ियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।