- एसडीएम को दी शिकायत से हुआ भंडाफोड़
जगन प्रसाद
आगरा। आगरा जयपुर हाइवे स्थित गांव विद्यापुर के मोड़ से थोड़ा आगे निर्माणाधीन पैट्रोल पंप संचालक द्वारा अपनी दबंगई से हरे पेड़ों सहित ट्रीगार्डों को नष्ट करवा दिया। इन पेड़ों के संरक्षण का दायित्व निभाने वाले वन विभाग ने इसका संज्ञान लेना जरूरी नहीं समझा।
बताया जाता है कि तहसील मुख्यालय पर एसडीएम अनुज नेहरा को महेश शर्मा और भूदेव शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से दी गयी शिकायत में पूरे प्रकरण का भंडाफोड़ हुआ है। एसडीएम को दी गयी शिकायत में बताया कि निर्माणाधीन पैट्रोल पंप के आगे के हिस्से में वन विभाग की जमीन है।
इस जमीन पर काफी संख्या में हरे पेड़ और ट्रीगार्ड लगे हुए थे। संचालक द्वारा उक्त जमीन को मिट्टी से पाटते हुए लगभग फो दर्जन हरे पेड़ और लगभग एक दर्जन ट्रीगार्डों कक जमींदोज करवा दिया। मौके पर भूगर्भ जल का भी अंधाधुंध दोहन करने का आरोप लगाया गया है। कथित रूप से भूगर्भ जल विभाग की एसओसी के बिना सबमर्सिबल लगाकर धरती की कोख को खोखला किया जा रहा है।
एसडीएम को सौंपी शिकायत में प्रभावी कार्रवाई की मांग की गयी है। उधर एसडीएम ने भी प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए शिकायत को वन रेंजर को प्रेषित कर जांच करने के उपरांत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
अवैध खनन का भी लगाया आरोप
एसडीएम को सौंपी एक अन्य शिकायत में महेश शर्मा और भूदेव शर्मा ने मौजा बरौली अंतर्गत गाटा संख्या 384 में अवैध खनन का आरोप लगाया है। शिकायत में बताया गया है कि उक्त गाटा संख्या के रकवा 0.2040 के लिए ऑनलाइन परमीशन के मद में सिर्फ 98 घनमीटर की परमिशन मिली थी। जबकि मौक़े पर हजारों घनमीटर का अवैध खनन हो चुका है। इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लायी गयी है। एसडीएम ने एसीपी अछनेरा को जांच का जिम्मा सौंपा है।