लखनऊ । उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे गुड्डू मुस्लिम की कभी भी गिरफ्तारी हो सकती है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश यूपी एसटीएफ माफिया अतीक और उसके सहयोगी के संदिग्ध ठिकानों पर लगातार छापेमारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसियों को पुख्ता जानकारी मिली है कि गुड्डू मुस्लिम पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद या आसपास की किसी जगह पर छिपा हुआ है। हालांकि जांच एजेंसियां तीन दिनों से पश्चिम बंगाल में कई जगहों पर छापेमारी कर रही हैं।
सूत्रों ने बताया कि यूपी एसटीएफ किसी वक्त गुड्डू मुस्लिम को गिरफ्तार कर सकती है। वहीं संभावना ये भी जताई जा रही है कि उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रही माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन भी गुड्डू मुस्लिम के साथ ही हो सकती है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
हालांकि माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के आठ दिन बाद खुल्दाबाद थाना के कर्बला स्थित ढहाए गए कार्यालय में रविवार देर रात खून के निशान और चाकू मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। प्रयागराज डीसीपी दीपक भूकर ने बताया कि कर्बला स्थित ढहाए गए कार्यालय में खून के निशान मिले हैं। वहां पर एक चाकू भी बरामद किया गया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य इकट्ठा किया है, उसकी प्रांरभिक रिपोटर् आने के बाद ही हकीकत के बारे बताया जा सकता है। एक कमरे में पीछे खिड़की का शीशा टूटा मिला है। इस तरफ से भी किसी के अन्दर आने की संभावना हो सकती है। सभी बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है।
सूत्रों ने बताया कि खून के धब्बे निचले तल से लेकर दूसरी मंजिल के कमरों किचन और सीढि़यों पर हैं। किचन में रखा सामान फैला हुआ है और हीटर सहित दूसरे तमाम वस्तुएं टूटे पड़े मिले। एक कमरे में सोफे पर महिला के कपड़े में भी खूब के धब्बे मिले हैं मामले की जांच की जा रही है।