झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
*हैदर अली की शायरी युवाओं ओर देशभक्ति के लिये- अरविन्द वशिष्ठ*
झाँसी,::आज हैदर अली एक्टर की शायरी की किताब युवा दिलो की शायरी का विमोचन अरविन्द वशिष्ठ वरिष्ठ नेता( समाजवादी पार्टी) के कर कमलों द्वारा किया गया।
मुख्य अतिथि अरविंद वशिष्ठ ने हैदर अली को शाल पहनाकर सम्मानित किया। अरविन्द वशिष्ठ ने कहा कि हैदर अली की शायरी युवाओं को देशभक्ति एवं माता पिता के आदर की प्रेरणा देती है। इसीलिए सभी वर्ग के लोगों को बहुत पसंद आती है। उन्होंने बताया की हैदर अली शायर होने के साथ एक्टर ओर समाजसेवी भी है जो 57 बार रक्तदान कर समाजसेवा करते रहते है।
अरविन्द वशिष्ठ ने भी हैदर की शायरी पड़ते हुए कहा की शमा जलाकर महफिल मे ये परवाना आया है,देश की खातिर जान देने कोई दीवाना आया है,बहुत लोग आये राजनीति मे ओर पैसा कमा कर चले गये, पर आज लगा की राजनीति मे देश पर कुर्बान होने कोई शेर आया है।
हैदर अली ने शेर पड़ते हुआ कहा की ये बात हवाओ को बताये रखना,रौशनी होगी चिरागो को जलाये रखना,लहू दे कर जिसने हिफाज़त की थी तिरंगे की,सदा उन लोगो को अपने दिल मे बसाये रखना।
उक्त अवसर पर पार्षद सतेंद्र पुरी ,पूर्व पार्षद अख़लाक़ मकरानी,सैयद अली जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड ने हैदर अली को उनकी शायरी की किताब के लिए मुबारक बाद दी।इस मोके पर अयान अली हाश्मी जिलाध्यक्ष छात्र सभा,शादाब खान,अभिषेक दीक्षित, संजीव दुबे आर्टिस्ट,अनिल साहू,बॉबी आब्दी,राहत आब्दी,मनीष रायकवार,आशीष,आलोक आदि लोग उपस्थित रहे।
