आगरा संवाददाता।बुधवार को हनुमान सेना द्वारा बांग्लादेश हिंसा के विरोध में माननीय राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी आगरा को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रपति से अनुरोध किया हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार तत्काल प्रभाव से बंद किए जायें और हिन्दूओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाये बांग्लादेश की कटृरपंती सरकार के लिए हनुमान सेना के योद्धाओं में इतना रोष था कि बांग्लादेश के झंडे जलाये गये ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष लोकपाल चाहर के नेतत्व में सतीश शिवाजी प्रदेश अध्यक्ष,ज्ञानेन्द्र फौजदार प्रदेश महामंत्री, जयदीप गोला,रामू चौधरी,पंकज कुंतल, देवराज, सौरभ प्रजापति,शिवम शर्मा,नरेश प्रजापति,राजू लवानिया,शिवम पाराशर,सोवियत,चंदर दिवाकर,अजीत चौधरी, मनोज चौहान व अमन चौधरी आदि उपस्थित रहे ।