लखनऊ मंत्री जी के आवास पर जाना है गाड़ी में तेल भरवाओ.. कथित करीबी नेता ऊर्जा मंत्री का पीए बताकर कर रहा ठगी

लखनऊ मंत्री जी के आवास पर जाना है गाड़ी में तेल भरवाओ.. कथित करीबी नेता ऊर्जा मंत्री का पीए बताकर कर रहा ठगी

Jagannath Prasad
3 Min Read
विद्युत विभाग के अवर अभियंता ने पुलिस आयुक्त को दिया शिकायत पत्र
आगरा/किरावली। सत्ता धारियों के नशे में मगरुर कथित करीबी नेता ने ऊर्जा मंत्री का पीए, व करीबी संबंध बताकर विद्युत विभाग के कर्मचारी को हड़का कर गाड़ी में तेल भरवाया ,फिर आवास पर मंत्री जी से मुलाकात करने जाने के लिए 15000 हजार रूपए ठगी का मामला सामने आया है। आरोप है कि थाना अछनेरा क्षेत्र में कार्यरत विद्युत कर्मचारी को ठगी का शिकार बनाने के बाद मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा हैं। इसके संबंध विद्युत कर्मचारी द्वारा थाना अछनेरा पर तहरीर देकर,पुलिस आयुक्त को शिकायत दर्ज कराई है।
बताया जाता है कि थाना अछनेरा क्षेत्र के उपकेंद्र ताजपुर नगरिया के विद्युत सब स्टेशन पर टेक्नीशियन ग्रेड ,-2 पद पर तैनात कर्मचारी ने पुलिस कमिश्नर को दिए गए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है, कि ऊर्जा मंत्री का पीए बताकर दो कथित नेताओं द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है।ऊर्जा मंत्री के आवास पर मुलाकात करने जाने हेतु उनसे गाड़ी में तेल भरवाते हैं। ₹15000 भी हड़का कर ऐंठ लिए गए। गाड़ी में डीजल भरवाने का ऑनलाइन भुगतान होने का शिकायत पत्र में जिक्र है।पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने का सीसीटीवी फुटेज का भी उल्लेख किया है।
विद्युत कर्मचारी द्वारा अनसुना करने पर विभाग से बर्खास्त करवाने की धमकी दी जाती है। विद्युत कर्मचारी भयभीत होने के बाद मानसिक रूप से प्रताड़ित होने पर विद्युत विभाग के कर्मचारी द्वारा पुलिस को शिकायत पत्र देकर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वही बड़ी गाड़ी में लटके झटके दिखाकर चलने वाले कथित नेताजी अब क्षेत्र में चर्चा में छा गए हैं। दो छुट भैया कथित नेताजी के अभामंडल के पीछे का काला सच अब लोगों के सामने आ रहा है।
विद्युत कर्मचारी की शिकायत के बाद अब विभाग की अधिकारियों में भी गुचसुप होने लगी है। थाना सिकंदरा क्षेत्र के रहने वाले दोनों कथित नेताओं द्वारा ऊर्जा मंत्री का पीए व नजदीकियां बताकर अधिकारियों व कर्मचारियों को हड़काना इनका  सगल बन गया है। इन्हें सरकार की छवि को धूमिल होने का कोई भय नहीं है।

इनका कहना है

मामला अभी मेरे संज्ञान में नहीं है। कौन मंत्री जी का प्रतिनिधि बनकर ठगी कर रहा है।मैं बाहर से लौटा हूं, अगर किसी के द्वारा ऐसा किया जा रहा है।तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

गिर्राज सिंह कुशवाह
जिलाध्यक्ष भाजपा
विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा तहरीर  प्राप्त हुई थी।हमने उनको बता दिया है कि,थाना सिकंदरा के  निवासियों पर आरोप लगाया गया है,  अभियोग थाना सिकंदरा में पंजीकृत  होगा।
देवी सिंह तिवारी
प्रभारी निरीक्षक थाना अछनेरा
आरोपी कहीं का भी निवासी हो,जिस थाना क्षेत्र में विद्युत कर्मचारी तैनात है। और जिस क्षेत्र में घटना हुई है। तो अभियोग पंजीकृत,कानूनन  उसी थाना क्षेत्र में होना चाहिए।
पवन कुमार शर्मा
सीनियर एडवोकेट

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *