आगरा : आगरा जामा मस्जिद की सीढ़ियों में भगवान केशव देव के विग्रह दबे होने के मामले में लघु वाद न्यायालय कोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में हिंदू पक्ष की ओर से मस्जिद की सीढ़ियों पर चलने की रोक की मांग की गई थी, जबकि एएसआई द्वारा टीम गठित कर सर्वे कराने की भी मांग की गई थी।
सभी मांगों को जज भारतेंदु प्रकाश गुप्ता ने गहनता से सुनते हुए 27 अक्टूबर की तारीख दी है। इस तारीख को जामा मस्जिद मामले में सुनवाई होगी और मस्जिद की सीढ़ियों पर नमाजियों की रोक और एएसआई सर्वे पर फैसला आ सकता है।
फैसले से दो दिन पहले 25 अक्टूबर को आगरा संतों का जमवाड़ा हो सकता है। संतों के सनातन जागृति सम्मेलन में कथा वाचक ठाकुर देवकी नंदन भी शामिल होंगे। इस सम्मेलन में जामा मस्जिद मुद्दे को राष्ट्रीय मुद्दा बनाने पर चर्चा होगी।
आगरा जामा मस्जिद मामले में सुनवाई अगले महीने 27 अक्टूबर को होगी। इस सुनवाई में मस्जिद की सीढ़ियों पर चलने की रोक और एएसआई सर्वे पर फैसला आ सकता है। इससे पहले 25 अक्टूबर को आगरा संतों का जमवाड़ा होगा, जिसमें जामा मस्जिद मुद्दे को राष्ट्रीय मुद्दा बनाने पर चर्चा होगी।