मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 24 घंटे में मुआवजा भुगतान के दिए निर्देश
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से कई जिलों में भारी नुकसान हुआ है। राजधानी लखनऊ सहित 12 से अधिक जिलों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। इस हादसे में आकाशीय बिजली गिरने से 5 लोगों की मौत भी हो गई है।
कई जिलों में हुई ओलावृष्टि
राहत आयुक्त जीएस नवीन कुमार ने बताया कि फर्रुखाबाद, कन्नौज, मुजफ्फरनगर, जालौन, झांसी, कानपुर देहात, शाहजहांपुर, ललितपुर, सहारनपुर, लखनऊ, सीतापुर और झांसी सहित अन्य जिलों में रविवार को ओलावृष्टि हुई है।
आकाशीय बिजली से 5 लोगों की मौत
बीते एक दिन में आकाशीय बिजली गिरने से लखीमपुर खीरी, हरदोई, सीतापुर, आगरा और शाहजहांपुर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। शाहजहांपुर में एक बकरी और सीतापुर में एक भैंस की भी मौत हुई है। मथुरा में अतिवृष्टि से एक मकान ढहा है। सहारनपुर के बेहट तहसील के अबाबकरपुर गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ है।
प्रभावित किसानों को मिलेगा मुआवजा
राहत आयुक्त ने बताया कि बस्ती, उन्नाव, शाहजहांपुर, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर, लखीमपुर खीरी और महोबा में बरसात हुई है। बरसात और ओलावृष्टि से क्षतिग्रस्त फसलों का सर्वे कराया जा रहा है। सर्वे पूरा होने के बाद प्रभावित किसानों को मुआवजा भुगतान की कार्यवाही शुरू की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने दिए सख्त निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिलाधिरियों, एसडीएम और तहसीलदारों को मौके पर जाकर फसलों के नुकसान का तत्काल सर्वे कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि ओलावृष्टि और अतिवृष्टि से जिन किसानों की फसल खराब हुई है उन्हें 24 घंटे में मुआवजा भुगतान किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को क्षतिपूर्ति देने में लापरवाही न करने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।