किरावली के देहात क्षेत्र में बारिश का जमकर होने लगा कहर, जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त, घरों में कैद हुए लोग

Jagannath Prasad
2 Min Read

आगरा(किरावली) । बीते दो दिनों से अनवरत रूप से बरस रही बारिश अब लोगों के लिए आफत ला रही है। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर देहात में हर तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। सबसे ज्यादा खराब स्थिति उन स्थानों की है, जहां पर तालाबों के किनारे घर बने हुए हैं।

आपको बता दें कि बीते मंगलवार शाम से शुरू हुई रिमझिम बारिश धीरे धीरे मूसलाधार बारिश में तब्दील हो गई।आज गुरूवार भी बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। कस्बा किरावली में हाइवे से लेकर सब्जी मंडी, अभुआपुरा गांव आदि जलमग्न पड़े हैं। जल निकासी नगण्य हो रही है। किरावली की दुबे कॉलोनी के घरों में नालों का गंदा पानी घुस चुका है। उधर गांवों के हालात भी बेहद खराब हो रहे हैं। गांवों के संपर्क मार्गों पर पानी भरा हुआ है।

See also  स्वच्छता पखवाड़े के तहत साइकिल मैराथन का आयोजन

आवागमन अवरूद्ध हुआ पड़ा है। बारिश के दौरान ही गांव खेड़ा बाकंदा में एक मकान धराशाई हो गया। एक बच्ची के घायल होने की सूचना मिल रही है। किसानों के लिए भी बारिश नुकसान का सबब बनी हुई है। उनकी बाजरे की फसल पूरी तरह नष्ट होने के कगार पर है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी बारिश का सिलसिला जारी रहने के आसार हैं।

See also  आगरा: कुश्ती दीवानों के लिए बड़ी खबर: 4 नवंबर को होगी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए टीम का चयन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement