आगरा। गली रंगरेजन राजा की मंडी थाना लोहा मंडी के अंतर्गत एक ही समुदाय के लोगों में खूब चले चाकू डंडे घायल रेशमा बेगम और सलमान और मोहम्मद साहिद, सलीमो निवासी 30/44 गाली रागरेजन राजा की मंडी आगरा की रहने वाली है शुक्रवार को करीब रात्रि 9 बजे राजा पिता रसीदा निवासी राजा की मंडी गीली गली रंगरेजन पोस्टर बैनर को लगाते समय हुआ विवाद राजा सन ऑफ रशीदा में अपने भाइयों के साथ चाकू डंडे निकाल हमला कर रेशमा पक्ष को चाकू से गोदा आगरा डीसीपी भारी पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे उपचार के लिए एसएन मेडिकल राजा की मंडी उपचार के लिए कराया भर्ती। इसी बिच आजाद समाज पार्टी के पूर्व आगरा मंडल महासचिव राजू अंसारी की कर को भी तोड फोड की पुलिस अपनी करवाई में जुटी।