तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी में मारी टक्कर, महिला कांस्टेबल की मौके पर मौत

Aditya Acharya
1 Min Read
मृतक महिला कांस्टेबल आरक्षी

उत्तर प्रदेश: हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ में तैनात महिला आरक्षी की स्कूटी में अनियंत्रित ट्रैक्टर के द्वारा जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में महिला आरक्षी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक हैंडकांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ थाने में आरक्षी के पद पर तैनात महिला कांस्टेबल निशू थाने में ही तैनात हेड कांस्टेबल निवित पेरोकार को स्कूटी पर बैठाकर जा रही थी। तभी अनियंत्रित तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर में उनकी स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। इस जोरदार टक्कर में महिला कांस्टेबल निशू की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि पैरोकार निवित गंभीर रूप से घायल हो गया।

See also  आगरा पुलिस की झूठी रिपोर्ट पर हाईकोर्ट का कड़ा एक्शन, चार पुलिसकर्मी निलंबित

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। तुरंत ही मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला कांस्टेबल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजते हुए निशु के परिजनों को सूचित किया। वहीं गंभीर रूप से घायल हेड कांस्टेबल को अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती कराया है।

See also  वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में आगरा में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन
Share This Article
Leave a comment