नहर में कूद रही युवती को बचाने के बाद चला हाई वोल्टेज ड्रामा

Sumit Garg
3 Min Read

घिरोर:- क्षेत्र के एक गांव की युवती पुलिस चौकी के समीप इटावा नहर ब्रांच पर पहुंचने के वाद नहर में कूदने के लिए दौड़ी तो उसी समय पीछे से युवक ने दौड़ कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद काफी देर तक युवती नहर में कूदने का प्रयास करती रही। उसके वाद देखने बालो की देखते देखते भीड़ एकत्रित हो गई। जिसके चलते कुछ देर बाद सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और युवक युवती को चौकी पर ले आए जहां लोगो की भीड़ लग गई। कुछ समय बाद पुलिस थाना दोनो के लेकर पहुंचे जिसके वाद युवक युवती के परिजनों को सूचना दे दी गई। हालांकि देखने वालो की माने तो मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीक हो रहा था।
मामला यह सोमवार शाम का बताया जा रहा है कि कस्बा के नहर पुल चौकी के समीप क्षेत्र के एक गांव की युवती पहुंची । तो वही उसी के साथ एक युवक कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव बुर्रा निवासी ब्रजेश कुमार पहुंचा। लेकिन आस पास के मौजूद लोगो का कहना है कि कुछ देर तक दोनो में कहासुनी होती रही उसके बाद युवती वाली नही मानेगा तो मैं नहर में कूद कर जान दे दूंगी। और पुल से नीचे उतरने वाली जगह दौड़ लगा दी। उसी समय ब्रजेश नाम के युवक ने पीछे से पकड़ लिया उसके वाद कुछ देर तक हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। देखते ही देखते वाले लोगो की भीड़ लग गई । वही जानकारी के मुताबिक युवक ब्रजेश की बहन की शादी क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। बहन के गांव की ही युवती है। जो मैनपुरी शीतला देवी मंदिर पर फोन से वात होने पर पहुंची थी। वहां वात न बनने पर दोनो टेंपो से कस्बा आए थे। उसके पश्चात दोनो की नहर के समीप बाते हुई। उसी दौरान मामला बिगड़ गया। वही नहर पर चले हाई वोल्टेज ड्रामा के वाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। और दोनो को चौकी पर लाने के बाद पूछताछ करने के बाद थाने लाए देर रात्रि तक दोनों के परिजनों को थाने बुलाया गया था। लेकिन उसके वाद युवक का शांति भंग में पुलिस ने चालान कर दिया।

See also  सीएम योगी की अफसरों को दो टूक हिदायत, जमीनी विवादों का संतुष्टिपरक और शीघ्र हल किया जाये

क्या बोले थाना प्रभारी

थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह का कहना है कि मामला प्रेम प्रसंग का है। रिस्ते में युवक की वहन की ननद लग रही है। वह उसके साथ जाना चाह रही थी। लेकिन युवक इस बात पर राजी नहीं हुआ। जिसके चलते वह नहर में कूदने का प्रयास कर रही थी। युवक का शांति भंग में चालान कर दिया है।

 

See also  धनौली में निकली भव्य श्रीराम शोभायात्रा, घर-घर वितरित किए गए पूजित अक्षत
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.