झांसी, उत्तर प्रदेश, सुल्तान आब्दी: झांसी के टोडी फतेहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रेवन में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला अपने बच्चे के साथ प्रेमी के घर पहुंच गई और उससे मिलने की जिद करते हुए धरने पर बैठ गई. महिला का आरोप है कि प्रेमी के घरवालों ने उसे कहीं छिपा दिया है. यह मामला अब पुलिस की जांच के दायरे में आ गया है.
प्रेम प्रसंग से लेकर बच्चे तक का सफर
जानकारी के अनुसार, ग्राम रेवन का आकाश का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग था. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई. साल 2022 में लड़की की शादी छतरपुर, मध्य प्रदेश में हो गई. लेकिन प्रेम प्रसंग जारी रहा और लड़की लगभग तीन महीने ही अपनी ससुराल में रही. इसके बाद वह आकाश के साथ ससुराल से चली आई और दोनों गुरसराय में साथ रहने लगे. इसी बीच, उन्हें एक लड़का भी हुआ.
धोखे का आरोप और घर के बाहर धरना
महिला ने बताया कि 15 जुलाई को आकाश यह कहकर घर से गया था कि वह अपने घर जा रहा है, लेकिन उसके बाद वह वापस नहीं लौटा. जब वह अपने प्रेमी की तलाश में उसके घर पहुंची, तो उसे पता चला कि आकाश की शादी लगभग डेढ़ साल पहले हो चुकी है. महिला का आरोप है कि उसके प्रेमी ने उसे अपनी शादी की भनक तक नहीं लगने दी.
इस खुलासे के बाद महिला अपने प्रेमी को साथ ले जाने की जिद पर अड़ गई और उसके घर के बाहर धरने पर बैठ गई. महिला का यह भी आरोप है कि आकाश के परिजनों ने उसे कहीं छिपा दिया है. उसने तुरंत टोडी फतेहपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
तीन दिन से भूखी-प्यासी बैठी प्रेमिका
बताया जा रहा है कि महिला पिछले तीन दिनों से अपने बच्चे के साथ प्रेमी के घर के बाहर भूखी-प्यासी बैठी हुई है. उसने अपने और प्रेमी के साथ बच्चे की तस्वीरें दिखाते हुए साथ रहने का दावा किया है.
प्रेमी की पत्नी का पक्ष: “झूठे आरोप, मैं भी करूंगी कार्रवाई की मांग”
वहीं, इस पूरे मामले में प्रेमी युवक की पत्नी का भी बयान सामने आया है. उसने महिला के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि घर पर आई महिला गलत आरोप लगा रही है. उसने यह भी कहा कि अगर उसका पति गलत है, तो वह भी उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगी.
यह मामला अब पुलिस के लिए चुनौती बन गया है, जो इस जटिल प्रेम कहानी और उसके नतीजों को सुलझाने में जुटी है.