शांति देवी डिग्री कॉलेज में उच्च शिक्षा मंत्री ने प्रदान किए स्मार्टफोन, 306 छात्र-छात्राओं को मिले स्मार्टफोन

1 Min Read

किरावली। प्रदेश सरकार द्वारा संचालित स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति सशक्तिकरण योजना के तहत, बुधवार को किरावली के पुरामना स्थित शांति देवी डिग्री कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा एवं विज्ञान व प्रौद्योगिकी मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने 306 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन प्रदान किए।

शांति देवी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक भूप सिंह इंदौलिया ने कैबिनेट मंत्री का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया ।

कार्यक्रम में मंत्री उपाध्याय ने कहा कि, प्रदेश सरकार युवाओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के तहत स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति सशक्तिकरण योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत स्नातक एवं परास्नातक की कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन दिए जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, स्मार्टफोन से छात्र-छात्राएं डिजिटल शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे। इससे उनकी पढ़ाई में मदद मिलेगी। उन्होंने छात्र-छात्राओं से निरंतर परिश्रम करने और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर प्राचार्य सत्यवीर चाहर, नवीन जैन, वरिष्ठ भाजपा नेता घूरेलाल आर्य, हरपाल सिंह, पवन इंदौलिया, ओमकांत डागुर, प्रबल चाहर, राहुल नरवार, पिंकी सरपंच, घंसू सरपंच, नेम सिंह, अमरपाल मुखिया, नरेश इंदौलिया आदि मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a ReplyCancel reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.
Exit mobile version