हिंदू जागरण मंच मातृशक्ति दल की बैठक संपन्न, ‘लव जिहाद’ सहित तीन मुद्दों पर हुई चर्चा

BRAJESH KUMAR GAUTAM
2 Min Read
हिंदू जागरण मंच मातृशक्ति दल की बैठक संपन्न, 'लव जिहाद' सहित तीन मुद्दों पर हुई चर्चा

झाँसी, सुल्तान आब्दी। हिंदू जागरण मंच मातृशक्ति दल की एक महत्वपूर्ण बैठक आज पंचकुइया मंदिर में संपन्न हुई, जिसमें तीन प्रमुख मुद्दों पर गहन चर्चा की गई। यह बैठक प्रांत टोली सदस्य वंदना पुरवार की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी।

बैठक का पहला मुख्य बिंदु 18 जून को होने वाले रानी लक्ष्मीबाई की पुण्यतिथि कार्यक्रम की तैयारियों से संबंधित था। इस दौरान कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने के लिए विस्तृत रणनीति बनाई गई और विभिन्न पदाधिकारियों को उनके उत्तरदायित्व सौंपे गए, ताकि कार्यक्रम का आयोजन सुगमता से किया जा सके।

दूसरा महत्वपूर्ण मुद्दा ‘लव जिहाद’ से बेटियों को बचाने पर केंद्रित था। इस पर चर्चा करते हुए निर्णय लिया गया कि संगठन की महिला पदाधिकारी क्रमवार विभिन्न विद्यालयों में जाकर छात्राओं को जागरूक करेंगी। वे छात्राओं को देशभर में सामने आ रहे ‘लव जिहाद’ के मामलों से अवगत कराएंगी और उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देंगी।

See also  स्कूल की मनमानी पर चला डीएम का चाबुक! दिव्यांग छात्र को नहीं दिया दाखिला, अब DM कोर्ट में होगी पेशी

तीसरे बिंदु के रूप में, यह प्रस्ताव रखा गया कि प्रत्येक मंगलवार को अलग-अलग मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ आयोजित किया जाएगा। संगठन के सदस्यों से आह्वान किया गया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग करें।

इस अवसर पर जिला सहसंयोजिका रंजना उपाध्याय, संगीता शर्मा, साध्वी नीलम तिवारी, हर्षिता शर्मा, मंजू कुशवाहा, हनी सिरौठिया, मालती झा, नीलू हयारन, निर्मला परिहार, चित्रा परिहार, रागिनी गुप्ता, कीर्ति गुप्ता, रजनी ठाकुर, अंजू गुप्ता सहित कई महिला पदाधिकारी उपस्थित रहीं।

बैठक में प्रांत कार्य समिति सदस्य पुरकेश अमरया, जिला संयोजक जयदीप खरे, जिला सहसंयोजक अजय पुरवार और संदीप गोस्वामी भी मौजूद रहे। अंत में जिला कार्यकारिणी सदस्य सुनीता सोनी ने सभी उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

See also  बहराइच हिंसा: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पथराव गोलीबारी, एक युवक की मौत; शव लेकर तहसील की ओर बढ़े ग्रामीण बहराइच में हिंसा की स्थिति

 

See also  रंगराजन वाली मस्जिद में हुई 4 दिन की तरावी शुरू
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement