हिन्दूवादी संगठनों ने फूंका पुतला, पश्चिम बंगाल की सरकार की बर्खास्तगी की मांग की

admin
1 Min Read
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला दहन करते लोग।

मथुरा। मंगलवार को वृंदावन में हिन्दूवादी संगठनों से जुडे लोगों ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका। सनातन हिंदू और विश्व हिंदू परिषद और श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के कार्यकर्ताओं द्वारा ममता बनर्जी का पुतला फूंका गया।

इन लोगों का कहना था कि भारत सरकार को पश्चिम बंगाल की सरकार को बर्खास्त करके राष्ट्रपति शासन लगाना चाहिए, श्री कृष्ण जन्म भूमि का केस लड़ रहे दिनेश शर्मा ने कहा कि पश्चिम बंगाल में साधु संतों पर अत्याचार हो रहा है और सरकार मूक दर्शक बनी हुई है। इस घटना से यह साबित होता है इस में पश्चिम बंगाल सरकार का हाथ है। इसलिए राष्ट्रपति से मांग की गई है कि ममता सरकार को बर्खास्त करके वहां पर राष्ट्रपति शासन लगाया जाए।

See also  अश्लील गाना चलाने का विरोध करने पर दबंगों ने की मारपीट, युवक घायल

इस मौके पर मोहिनी शरण महाराज, आचार्य बद्रीश महाराज, राजेश पाठक, कन्यालाल बृजवासी, नरेश ठाकुर, नीरज शर्मा, मनोज शर्मा, शोभाराम, राजू राघव, पीडी चौधरी, सपन दास, डॉ. हरिश्चंद्र, दिवाकर सिंह, रिचा शर्मा, जमुना शर्मा आदि मौजूद रहे।

See also  जनकपुरी महोत्सव: आगरा के 'ट्री मैन' की नई पहल का संदेश
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement