हिन्दू संगठनों ने भोला गुर्जर उर्फ बाबू गप्पी के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर

Aditya Acharya
3 Min Read

आगरा। योगी यूथ ब्रिगेड ने अखंड भारत हिन्दू महासंघ के साथ मिलकर सोमवार को भोला गुर्जर उर्फ बाबू गप्पी के खिलाफ पुलिस लाइन में अपर नगर आयुक्त केशव चौधरी से मुलाकात कर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र दिया।

प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर एवं गोपाल सिंह चाहर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखंड भारत हिन्दू महासंघ ने अपर पुलिस आयुक्त का ध्यानाकर्षण कराते हुए कहा है कि भोला गुर्जर उर्फ बाबू गप्पी लंबे समय से हिंदू समाज और सनातन धर्म का साधु संतों, ब्राह्मणों एवं महिलाओं का अपमान करता आ रहा है। अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। वहीं, ताजमहल पर रील बनाकर विदेशी महिला पर्यटक पर अभद्र टिप्पणी कर अंतराष्ट्रीय स्तर पर विश्व पटल में देश और शहर की छवि को धूमिल किया गया है। कार्यवाही नहीं हुई तो संगठन आंदोलन करेगा।

See also  मंडी समिति अछनेरा में भाकियू ने किया प्रदर्शन, धरने पर बैठे किसान नेता, एसडीएम और एसीपी को सौंपा ज्ञापन

आपको बता दें बाबू गप्पी उर्फ भोला गुर्जर का गपड सपड और खुशी इंटरटेनमेंट नाम से दो यूट्यूब चैनल है जिसके माध्यम से वह हास्य कॉमेडी वीडियो और मनोरंजन के लिए वीडियो शूट करता हैं। अभी हाल ही में ताजमहल पर एक रील बनाने का वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुआ है। जिसमें वह विदेशी महिला पर्यटक पर छींटाकशी, अश्लील और अभद्र टिप्पणी करते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं, पूर्व में भी उसका एक वीडियो मकर संक्रांति पर सूट हुआ था। जिसमें वह रघुकुल रीत सदा चली आई, प्राण जाए पर वचन ना जाए का गलत अनुवाद करता हुआ नजर आया।

See also  थाना सिकंदरा की रुनकता पुलिस ने चावल से भरा ट्रक पकड़ा

भोला गुर्जर ने वीडियो में भगवा पहन कर साधु का स्वरूप बनाकर कहा कि गड़बड़ रीत सदा चली आई, बचन छोड़ तुम करो कमाई। जिससे जोगी यूथ ब्रिगेड में आक्रोश व्याप्त है। जिसके विरोध में योगी यूथ ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने अपर नगर आयुक्त कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर मुकदमा पंजीकृत करने की मांग की है।

इस दौरान ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से अखंड भारत हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल सिंह चाहर, एवं अर्जुन ग्रिज प्रदेश अध्यक्ष अखंड भारत हिन्दू महासंघ एवं योगी यूथ ब्रिगेड महानगर सचिव अर्जुन उपाध्याय, नरेश प्रजापति, जितेंद्र धाकड़, खेमचंद धाकड़, अमित तोमर, सोनू शर्मा, गौरव कुमार आदि मौजूद रहे।

See also  उजाला सिग्नस रेनबो हॉस्पिटल द्वारा मोती बाग में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, 125 मरीजों की जांच

See also  दर्दनाक हादसा :स्कूल बस का इंतजार कर रहे बच्चों को कार ने रौंदा
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

error: AGRABHARAT.COM Copywrite Content.