झाँसी में साहू समाज की भागीदारी पर हुई ऐतिहासिक बैठक

Sumit Garg
4 Min Read

सुल्तान आब्दी

सामाजिक एकता, राजनीतिक सशक्तिकरण और संगठन विस्तार पर गहन चर्चा

झाँसी। झाँसी नगर में आज सर्किट हॉउस हॉल में साहू समाज की एक महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें समाज की सामाजिक, शैक्षणिक और राजनीतिक भागीदारी को मजबूत करने पर गहन चर्चा हुई।
बैठक में साहू समाज के प्रमुख स्वजातीय बंधुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और समाज की एकता एवं सशक्तिकरण को लेकर अपने विचार रखे।
बैठक के मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री रमाशंकर साहू (लखनऊ)।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद बालस्वरूप साहू ने की, जबकि कार्यक्रम का संचालन मिथलेश साहू द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि रमाशंकर साहू का उद्बोधन : “एकता ही शक्ति है”
मुख्य अतिथि रमाशंकर साहू ने कहा “साहू समाज मेहनती, ईमानदार और कर्मशील लोगों का समाज है। अब समय आ गया है कि हम शिक्षा, व्यवसाय और राजनीति के हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। समाज तभी मजबूत होगा जब हम सब एकजुट होकर आगे बढ़ेंगे।”

See also  मुख्यमंत्री ने जन्माष्टमी के अवसर पर राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर की प्रतिमा का अनावरण किया

उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज सेवा और नेतृत्व में सक्रिय भूमिका निभाएं तथा समाज की आवाज़ को शासन-प्रशासन तक पहुँचाएं।

अध्यक्ष बालस्वरूप साहू (पार्षद) का संबोधन
अध्यक्षता कर रहे बालस्वरूप साहू (पार्षद) ने कहा “संगठन ही समाज की सबसे बड़ी शक्ति है। साहू समाज का इतिहास मेहनत और ईमानदारी से भरा है। हमें आने वाली पीढ़ियों के लिए ऐसा आधार तैयार करना है जिससे हमारी पहचान पूरे प्रदेश में और अधिक सशक्त रूप में स्थापित हो।”

युवा नेतृत्व पर छात्र नेता जगदीश साहू का वक्तव्य जगदीश साहू (छात्र नेता) ने कहा “युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना ही सच्चा परिवर्तन है। शिक्षा और नेतृत्व को साथ लेकर चलना ही समाज के उत्थान की कुंजी है।”

राजनीतिक और संगठनात्मक दृष्टि से प्रभावी उपस्थिति
बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अमित साहू, नगर निगम झाँसी की उपसभापति श्रीमती प्रियंका नितिन साहू, साहू समाज के जिला अध्यक्ष एडवोकेट सचिन साहू तथा जिला अध्यक्ष राकेश साहू विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सभी ने अपने संबोधन में कहा कि साहू समाज को संगठनात्मक रूप से मजबूत कर राजनीति में अपनी निर्णायक भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।

See also  स्वास्थ्य विभाग ने की बड़ी कार्यवाही, 139 स्वास्थ्य संस्थाओं का किया आवेदन निरस्त

गुरुप्रसाद साहू का मार्गदर्शन : “शिक्षा ही समाज का आधार”
गुरुप्रसाद साहू ने कहा “किसी भी समाज की पहचान उसकी शिक्षा से होती है। हर परिवार में कम से कम एक शिक्षित युवक तैयार करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए। शिक्षित समाज ही सशक्त समाज होता है।”

महिला सशक्तिकरण पर चर्चा
राशि साहू और प्रियंका नितिन साहू (नगर निगम उपसभापति) ने कहा “महिलाओं की भागीदारी के बिना समाज का विकास अधूरा है। हमें महिलाओं को शिक्षा, रोजगार और निर्णय प्रक्रिया में समान अवसर देने होंगे।”

व्यवसायिक व सामाजिक क्षेत्र से जुड़े वक्ताओं के विचार
कार्यक्रम में विनोद साहू (GST विशेषज्ञ), राजीव कुमार साहू उर्फ रज्जु भैया (बरुआसागर),
राकेश साहू (एग्रो व्यवसायी), रामपाल मोदी, मनोज साहू, एडवोकेट अभिषेक साहू,
रोहित साहू, मनीष साहू (पत्रकार), विकास साहू, मुदित साहू, रणजीत साहू सहित अनेक गणमान्य उपस्थित रहे।
इन सभी ने समाज के आर्थिक सशक्तिकरण, रोजगार सृजन, और सामाजिक एकता पर अपने विचार रखे।

See also  एडीए ने अवैध निर्माणों पर कार्रवाई करते हुए 3 कॉलोनियां और 1 निर्माण ध्वस्त किए!

संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन
संचालनकर्ता मिथलेश साहू ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा “आज की यह बैठक साहू समाज के नव अध्याय की शुरुआत है। एकजुटता के साथ हम अपने समाज की दिशा और दशा बदल सकते हैं।”

भविष्य की दिशा सभी वक्ताओं ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि झाँसी सहित पूरे बुंदेलखंड क्षेत्र में साहू समाज एकता अभियान चलाया जाएगा,
जिसके तहत हर ब्लॉक व तहसील स्तर पर संगठन विस्तार, सदस्यता अभियान और समाजिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

See also  सरकारी आवास में तीसरी मंजिल पर मिला बच्चे का शव, जांच में जुटी पुलिस
Share This Article
Follow:
प्रभारी-दैनिक अग्रभारत समाचार पत्र (आगरा देहात)
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement