खेरागढ़: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के आगरा जिले द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह आज खेरागढ़ स्थित पूरन चंद रमेश चंद सरस्वती विद्या मंदिर में धूमधाम से संपन्न हुआ। इस मौके पर ABVP के कार्यकर्ताओं ने मिलजुलकर रंगों की होली खेली और भाईचारे का संदेश दिया।
समारोह में सांस्कृतिक नृत्य का भी आयोजन हुआ, जिसमें राधा-कृष्ण के स्वरूपों ने नृत्य कर सभी के साथ फूलों की होली खेली। इस दौरान गायकों ने “आज ब्रज की होली रे रसिया” गाकर सभी कार्यकर्ताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। यह गाना ब्रज क्षेत्र की होली की मस्ती और रंगीनियत को प्रदर्शित कर रहा था, जिससे हर कोई आनंदित हुआ।
समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखरा उपस्थित रहे। उन्होंने होली के त्योहार के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा, “होली का त्योहार भक्त प्रहलाद की ईश्वर के प्रति अनन्य भक्ति और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हर वर्ष इस तरह के होली मिलन समारोह का आयोजन करना एक सकारात्मक पहल है, जिसमें हम समाज और युवा वर्ग को एकजुट होने का संदेश देते हैं।”
समारोह में ABVP के विभिन्न वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी शिरकत की। सभी ने मिलकर फूलों की होली खेली और एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जिला प्रचारक जितेंद्र, जिला संगठन मंत्री रजत जोशी, जिला प्रमुख ब्रजेश चतुर्वेदी, विभाग संयोजक दीपक कश्यप, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री राहुल चौधरी और सांसद मीडिया प्रभारी सचिन गोयल जैसे प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
समारोह में मौजूद अन्य प्रमुख हस्तियों में गिर्राज कुशवाहा, सुधीर गर्ग गुड्डू, दिनेश गोयल, मेघराज सोलंकी, मनीष तोमर, राहुल जोशी, दिव्यांशी शर्मा, नीति कटियार, भरत सिंह सोलंकी, भूप सिंह इंदौलिया, शुभम कश्यप, शुभ शर्मा, भूपेन्द्र चाहर, आकाश नगर प्रचारक, सौरभ नगर प्रचारक, लवलेश कुमार, अरुण पचौरी, हरिओम रावत, बालकृष्ण सिकरवार, और देवेंद्र सोलंकी आदि उपस्थित थे।
इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर समाज में आपसी भाईचारे, समाजिक सौहार्द और संस्कार के महत्व पर जोर दिया। ABVP के इस होली मिलन समारोह ने हर किसी को रंगों और उत्साह के साथ एकजुट किया और युवा समाज के बीच एक नई ऊर्जा और समर्पण का संचार किया।