सिरसागंज: एम.डी. जैन इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह

Dinesh Vashishtha
4 Min Read
सिरसागंज: एम.डी. जैन इंटर कॉलेज में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के मेधावी छात्रों का सम्मान समारोह

सिरसागंज: नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय श्री एम.डी. जैन इंटर कॉलेज, सिरसागंज में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board) की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह विद्यालय के प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन और प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन के संयोजन में आयोजित किया गया।

प्रधानाचार्य ने दी शुभकामनाएं, शिक्षकों को सराहा

प्रधानाचार्य नीरज कुमार जैन ने सभी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने इस सफलता का श्रेय विद्यालय के सभी शिक्षकों के अथक प्रयासों को देते हुए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने शिक्षकों को अगले वर्ष भी विद्यार्थियों को और अधिक अंक प्राप्त करने तथा जनपद एवं राज्य स्तरीय सूची में लाने के लिए प्रेरित किया।

See also  Agra News : दबंगों ने संविदा कर्मचारी के साथ की मारपीट

उत्कृष्ट रहा विद्यालय का परीक्षा परिणाम

प्रवक्ता अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी विद्यालय का परीक्षा परिणाम बेहद उत्कृष्ट रहा है। उन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट दोनों परीक्षाओं में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का विवरण प्रस्तुत किया:

हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्राएं:

  • अरुण शर्मा ने 88.5% अंक प्राप्त कर शीर्ष स्थान हासिल किया।
  • अन्य प्रमुख मेधावियों में दीप्ती झा (87.16%), मुस्कान (85.66%), आराधना (85.33%), शिवानी (85%), नमन जैन (84.66%), वीर राय गुप्ता (84.33%), कृष्ण सिकरवार (84%), देव गुप्ता (83.16%), मोहिनी (83%), आतिमा, विकास, स्वाती जैन (82.67%), सौम्या, विवेक कुमार (81.67%) और शौर्य गुप्ता (81.5%) शामिल रहे।

इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राएं:

  • करन ने 84.6% अंक प्राप्त किए।
  • अन्य उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में कु. जेसिका गुप्ता (83.6%), कु. गोसिया फारूकी (82.6%), कु. कशिश शुक्ला (81.8%), कु. शिक्षा (81.6%), कु. प्राची कुशवाह (81.2%), सागर बाबू (80%), निशा कुमारी (79.4%), कु. उपासना (79.2%), सौरभ, सोनवीर यादव, मोहिनी (78.6%) आदि शामिल हैं।
See also  आगरा : अछनेरा में प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई का चुनाव हुआ संपन्न

अश्वनी कुमार जैन ने सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

गणित में 100 अंक लाने वाले छात्र के शिक्षक का भी सम्मान

सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया गया, जिससे उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक विपुल जैन को विशेष रूप से सम्मानित किया गया, क्योंकि उनके छात्र विकास कुमार ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए थे। कार्यक्रम का सफल संचालन अश्वनी कुमार जैन द्वारा किया गया।

इस सम्मान समारोह में संदीप जैन, संजय कटारा, राजकुमार, संजीव जैन, ध्रुव कान्त झा, सुनील जैन, शैलेन्द्र कुमार जैन, संतराम, सत्यपाल सिंह, प्रशान्त जैन, नितिन जैन, अमित जैन, मनोज जैन, दुर्गेश नंदन श्रीवास्तव, अंजय जैन, धीरज जैन, विष्णुमणि, निशान्त जैन, निर्भय जैन, शिवकुमार सिंह, योगेश श्रीवास्तव, रामगोपाल, हरिशंकर, परेश जैन, नितिन मिश्रा, नितिन कुमार जैन, अंकित जैन, अमित कुमार जैन, कुलदीप जैन, मनोज शाक्य, विपुल जैन, सत्यकाम सिंह, विशाल यादव, मनीष जैन, नवनीत जैन, प्रेम चन्द्र निमेष, रामवीर सिंह, श्रीमती सुकीर्ति चतुर्वेदी, ज्योति जैन, प्रीती जैन, रंजना जैन, साधना मोडवेल, सारिका कुलश्रेष्ठ, स्वाति जैन, सरिता जैन, अंजली जैन, कीर्ति जैन, पारुल कुशवाह, साक्षी, अंशू सहित समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।

See also  Mathura New: घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या

 

See also  क्या जस्टिस यशवंत वर्मा इलाहाबाद हाई कोर्ट जॉइन कर पाएंगे? कैशकांड के बाद बार एसोसिएशन का आज से विरोध प्रदर्शन
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement