आगरा। खेरिया मोड़ स्थित मिलन वाटिका में उस्मानी राष्ट्रीय मंच द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उस्मानी समाज के बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना रहा।
मंच के पदाधिकारियों ने कहा कि शिक्षा ही समाज की प्रगति का आधार है, और ऐसे सम्मान समारोह विद्यार्थियों में पढ़ाई के प्रति उत्साह व प्रतिस्पर्धा की भावना को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम में मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया, जिससे समाज में शिक्षा के महत्व को लेकर सकारात्मक संदेश फैला।
समारोह में अजीज उस्मानी, शाकिर उस्मानी, सत्तार उस्मानी, अकबर उस्मानी, चंचल उस्मानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। सभी ने बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और आयोजकों ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रहेंगे, जिससे समाज में शिक्षा का स्तर निरंतर ऊँचा हो।