झाँसी उत्तर प्रदेश
सुल्तान आब्दी
लुई ब्रेल की जयंती पर दिव्यांगों का किया सम्मान
झांसी: आज ब्रेल लिपि के आविष्कारक लुई ब्रेल की जयंती पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने दिव्यांग ( नेत्रहीन) डोमागोर निवासी कमलेश प्रजापति व शिव कुमार प्रजापति को शॉल ओढ़ाकर एवं उपहार देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर उन्होनें कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार को दिव्यांगों के विकास के लिये बजट में अलग से धनराशि का प्रावधान करना चाहिये । सरकारी नौकरियों में दिव्यांग की सीधी भर्ती होनी चाहिये एवं दिव्यांग पेंशन में भी वृद्धि की जानी चाहिये।
इस मौके पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देशराज रिछारिया, जिला मीडिया प्रभारी अमीर चंद आर्य, उमाचरण वर्मा , आफताब आब्दी , सुरेश झां, सचिन मौर्य , मनीष अहिरवार, विजय यादव आदि मौजूद रहें।
