ग्रेटर नोएडा: ईस्टर्न पैरिफेरल पर भीषण हादसा, पांच ट्रकों की हुई जबरदस्त भिड़ंत

Jagannath Prasad
2 Min Read

ग्रेटर नोएडा। घने कोहरे के चलते रविवार सुबह ग्रेटर नोएडा के ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। हादसे में एक चालक की मौत हो गई है और चार लोग घायल हैं।

जानकारी के मुताबिक, ईस्टर्न पैरिफेरल पर पलवल से नोएडा जाने वाले रास्ते इंडियन पेट्रोल पंप के पास अत्यधिक कोहरा होने के कारण चलता हुआ ट्रक डिवाइडर तोड़कर उपर चढ़ गया। जिस कारण पीछे से आने वाले पांच ट्रक आगे पीछे टकरा गये।

हादसे में एक ट्रक के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार अन्य ट्रकों के चालक और क्लीनर घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक का नाम स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं अन्य चार घायलों में रामलवट पुत्र जहरीलाल निवासी शाहगंज जनपद जौनपुर उम्र 60 वर्ष, प्रवीन पुत्र रोजदार निवासी नूह थाना पिनहवा जिला नूह हरियाणा उम्र 25 वर्ष, अशोक पुत्र बाबू लाल निवासी खुर्जा बुलंदशहर उम्र 40 वर्ष, भूपेन्द्र पुत्र उदयवीर सिंह निवासी खुर्जा जिला बुलंदशहर उम 30 वर्ष का नाम शामिल है।

See also  अतीक अहमद ने भाई अशरफ को दी थी जिम्मेदारी, चौथे प्रयास में उमेश को उतारा मौत के घाट

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया। कुछ देर के लिए ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर यातायात बाधित हो गया।

See also  AmbedkarNagar: यूपीपीसीएल के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं मुख्य अभियंता वितरण अयोध्या क्षेत्र: अजीम अहमद पर कार्रवाई अभी भी लंबित
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement