एटा। कोतवाली नगर क्षेत्र में वाहनों के खड़ा करने के विवाद को लेकर अस्पताल संचालक और टाइल्स विक्रेता के बीच विवाद मारपीट तक पहुंच गया। पीड़ित दुकानदार ने अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।
निधौली कलां रोड, चौचा बनगांव निवासी टाइल्स विक्रेता मनीष पुत्र गंगा सिंह ने बताया कि श्रृंगार नगर गली नंबर-3 के समाने मेट्रो हॉस्पिटल संचालित है। आए दिन मरीजों और तीमारदारों के वाहन गली में खड़े हो जाते हैं, जिससे मार्ग अवरुद्ध हो जाता है और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में कई बार अस्पताल संचालक से शिकायत की गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ।
पीड़ित का आरोप है कि 12 सितंबर दोपहर करीब एक बजे जब उसने दोबारा इस बाबत डॉ. मोहन और गुड्डू यादव से शिकायत की तो वे गाली-गलौज पर उतर आए। विरोध करने पर डॉ. मोहन का भाई बीपी, गुड्डू उर्फ अवधेश, देवेंद्र यादव, प्रज्वल, रामू, सनी और कुमरकांत समेत कई लोगों ने उसे लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुंची उसकी मां शारदा देवी, बहन शशि और बेटा उसे हमलावरों से बचाकर घर लाए।
पीड़ित ने बताया कि जब वह थाने पहुंचा तो कोतवाली प्रभारी ने उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं की। उल्टा दोनों पक्षों से एक-एक व्यक्ति का शांति भंग में चालान कर दिया। जबकि घटना का वीडियो सबूत के तौर पर मौजूद है।
मामले को लेकर पीड़ित ने अब एसएसपी श्याम नारायण सिंह से मिलकर आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।