होटल सीज, प्रेमी युगल रंगरेलियां मनाने आते थे, पड़ गया छापा, प्रेमी युगलों में भगदड़

होटल सीज, प्रेमी युगल रंगरेलियां मनाने आते थे, पड़ गया छापा, प्रेमी युगलों में भगदड़

Jagannath Prasad
2 Min Read
Demo Pic

शिकोहाबाद के एटा चौराहा के समीप स्थित एक होटल को शुक्रवार को प्रशासन ने सीज कर दिया। स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि इस होटल में अवैध रूप से प्रेमी युगल रंगरेलियां मनाने आते हैं। छापेमारी के दौरान होटल से पांच प्रेमी युगल भागने में सफल हो गए। रेस्टोरेंट को मानक पूरे न होने पर सीज किया गया।

शिकोहाबाद में शुक्रवार को एक होटल को सीज कर दिया गया। यह होटल एटा चौराहा के समीप स्थित है। स्थानीय लोगों की शिकायत थी कि इस होटल में अवैध रूप से प्रेमी युगल रंगरेलियां मनाने आते हैं। जिससे मोहल्ले के आसपास का माहौल खराब हो रहा है।

See also  विधायक ने क्षेत्रीय जनता के साथ मनाया प्रधानमंत्री का 73वां जन्मदिवस

शिकोहाबाद के नायब तहसीलदार अवनीश कुमार और थाना प्रभारी अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम ने शुक्रवार को होटल पर छापा मारा। छापेमारी की भनक लगते ही होटल में मौजूद प्रेमी युगलों में भगदड़ मच गई। स्थानीय लोगों के मुताबिक होटल से पांच प्रेमी युगल रेस्टोरेंट के पीछे वाले गेट से भागने में सफल हो गए।

जब प्रशासन की टीम होटल एंड रेस्टोरेंट में अंदर घुसी तो उन्हें मौके पर कोई नहीं मिला। इस बीच एक कर्मचारी से पुलिस अभी पूछताछ कर रही है। रेस्टोरेंट को ताला लगाकर नायब तहसीलदार की मौजूदगी में सीज कर दिया गया है।

नायब तहसीलदार अवनीश कुमार ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर यह कार्यवाही की गई है। कार्यवाही के दौरान मौके पर एक कर्मचारी मिला, जिससे प्रपत्र दिखाने के लिए कहा गया। लेकिन रेस्टोरेंट का कहीं कोई रजिस्ट्रेशन नहीं है और ना ही उनके पास किसी तरह का कोई प्रपत्र है। इसलिए शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के करीब इस रेस्टोरेंट को मानक पूरे न होने पर सीज कर दिया गया है।

See also  Agra News : चौकी इंचार्ज बिचपुरी के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीणों ने दिया धरना

उन्होंने बताया कि इस तरह के अन्य होटलों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

See also  दबंग दरोगा द्वारा पत्रकार से की गई अभद्रता के मामले में दो दिन बाद भी कोई कार्यवाही नहीं, पत्रकारों और जनता में असंतोष
Share This Article
Leave a comment