रक्तदान से किसी को डरने की आवश्यकता नही है – महासचिव अखिलेश अग्रवाल लोकहितम ब्लड बैंक आगरा
खेरागढ़ (आगरा)- कस्बा खेरागढ़ में श्री राजपूत करनी सेना के तत्वाधान में लोकहितम ब्लड बैंक आगरा के सहयोग से सर्व समाज का विशाल रक्तदान शिविर आयोजित होने जा रहा है।यह रक्तदान शिविर 20 जुलाई 2025 दिन रविवार को राधा पैलेस मे आयोजित होगा।
शिविर संयोजक सुभाष चौहान ने बताया कि कस्बा खेरागढ़ के राधा पैलेस में सर्व समाज का एक महा रक्तदान शिविर 20 जुलाई 2025 दिन रविवार को लोकहितम ब्लड बैंक आगरा के सहयोग से लगाया जाएगा।
शिविर संयोजक सुभाष चौहान ने सभी से रक्तदान करने की अपील करते हुए कहा कि रक्तदान से किसी को डरने की आवश्यकता नही है। किसी भी तरह की कोई कमजोरी नही आती। रक्तदान करते रहने से हमारे शरीर का संतुलन बना रहता है, हमारे शरीर से कई बीमारियों का खतरा दूर रहता है।
लोकहितम ब्लड बैंक आगरा के महासचिव अखिलेश अग्रवाल ने रक्तदान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान से किसी को डरने की आवश्यकता नही है। किसी भी तरह की कोई कमजोरी नही आती। उन्होंने बताया कि लोगों द्वारा रक्त दान करने से दिल की सेहत में सुधार, दिल की बीमारियों और स्ट्रोक के खतरे को कम माना जाता है।
रक्तदान शिविर के आयोजक मनीष सिकरवार, विजय सिकरवार, जीतेश ठाकुर, जोगेंद्र सिकरवार,संजय सिकरवार, पुष्पेन्द्र सिंह ने कहा कि एक यूनिट रक्त तीन व्यक्तियों की जान बचा सकता है, इससे ज्यादा पुण्य का कार्य नहीं हो सकता इसलिए सभी को रक्तदान करना चाहिए।