साहिबजादों की शहादत को नमन हेतु बनाई मानव श्रृंखला, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

Honoring the Sacrifice of Sahibzadas: A Human Chain Formation and Swachhata Pledge at a Grand Event in Agra

Raj Parmar
3 Min Read
साहिबजादों की शहादत को नमन हेतु बनाई मानव श्रृंखला, नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने दिलाई स्वच्छता की शपथ
आगरा। पंजाबी विरासत परिवार द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के चारों साहिबजादों और माता गुजर कौर जी के बलिदान को याद करते हुए एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर साहिबजादों की शहादत को श्रद्धांजलि अर्पित की। यह श्रृंखला आगरा के भगवान टॉकीज से सुभाष पार्क तक बनाई गई, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने मिलकर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।

कार्यक्रम में अप्सा, नप्सा, बोसा, समाज के स्कूल और डीआईओएस ऑफिस के सहयोग से आयोजित यह मानव श्रृंखला पिछले पांच वर्षों से आयोजित की जा रही है, और इस बार छठवीं बार यह आयोजन किया गया। शहीदी सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों ने न सिर्फ साहिबजादों की शहादत को नमन किया, बल्कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी बढ़ाई।

See also  एटा: चारा मशीन में दुपट्टा फंसने से किशोरी की मौत, गांव में पसरा मातम समोगर गांव की घटना, परिजनों ने बिना पोस्टमार्टम के किया अंतिम संस्कार

आगरा नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित जनों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। इस दौरान शहर के वातावरण में जोश और भक्ति का माहौल बना रहा, और स्कूल के बच्चों द्वारा की गई नाटक प्रस्तुति ने सभी को भावुक कर दिया।

मानव श्रृंखला के आयोजन के साथ ही साहिबजादों के नाम से अवार्ड भी दिए गए। साहिबजादे बाबा अजीत सिंह अवॉर्ड गुरुनूर कौर को, साहिबजादे बाबा जुझार सिंह अवॉर्ड साक्षी सलूजा को, साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह अवॉर्ड ईरिश निझावन को और साहिबजादे बाबा फतेह सिंह अवॉर्ड हर्ष नूर सिंह को दिया गया।

इस कार्यक्रम के संचालक महामंत्री बंटी ग्रोवर ने बताया कि यह आयोजन गुरु साहिबान और साहिबजादों के बलिदान को याद करने के लिए किया जाता है। वीर महेंद्र पाल सिंह ने कार्यक्रम में “देह शिवा वर मोहे” का गायन कर उपस्थित संगत में जोश भर दिया।

See also  वरिष्ठ पत्रकार एपी सिंह चौहान की माता का निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

वहीं मनकामेश्वर मंदिर के महंत योगेश पुरी ने अपने संबोधन में कहा कि हम यहां उन वीर सपूतों के बलिदान की याद करने आए हैं और यह संदेश देने आए हैं कि किसी भी विपत्ति में हमें अपने धर्म का त्याग नहीं करना चाहिए।

इस अवसर पर योगी जहाज ना, डॉक्टर सिमरन उपाध्याय, अप्सा के सुशील गुप्ता, डॉक्टर गिरधर शर्मा, नगर निगम के अपर नगर आयुक्त सुरेंद्र यादव, स्वच्छता सलाहकार सरदार बलजीत सिंह, और पंजाबी विरासत परिवार के प्रमुख सदस्य भी उपस्थित रहे।

इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में पूरन डाबर, अनिल वर्मा, नवीन अरोरा, चरणजीत थापर, सुनील मनचंदा, नरेंद्र तनेजा, रानी सिंह, कुसुम महाजन, मन्नू महाजन, गुरमीत सिंह सेठी, कमल भाटिया, हिमांशु सचदेवा, मनु महाजन और मीडिया प्रभारी भूपेश कालरा का विशेष योगदान रहा।

See also  Agra News: दिनेश भारत बने एससी-एसटी आयोग के सदस्य

See also  शिक्षक दिवस पर समत्व फाउंडेशन ने 55 शिक्षकों को किया सम्मानित
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement