मानवता शर्मसार: आगरा में गोद ली गई बच्ची से दुष्कर्म, ‘मां’ समेत 4 गिरफ्तार

Laxman Sharma
4 Min Read

आगरा: थाना सदर क्षेत्र में बीते कल एक नौ साल की बच्ची के साथ हुई हैवानियत का मामला सामने आने के बाद पूरा शहर सदमे और गुस्से में है। जिस बच्ची को कथित तौर पर गोद ली गई बताया जा रहा था, उसके साथ कथित माँ गीता के बेटों द्वारा ही अत्याचार किए जा रहे थे। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

खुलासा: बच्ची को 60 हजार रुपये में खरीदा गया था

जाँच में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि आरोपी गीता जिस बच्ची को गोद लिया बता रही थी, उसे उसने 60 हजार रुपये में खरीदा था। इस बच्ची को जयपुर से आगरा लाकर बेचने वाला कुनाल नाम का युवक भी पुलिस की गिरफ्त में आ चुका है। गीता को कल ही गिरफ्तार कर लिया गया था, और अब उसके दोनों बेटों अमित और छुट्टन को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

See also  जलेसर में अवैध गर्भपात: महिलाओं की जान जोखिम में

बच्ची ने खुद बचाई जान और पहुंची पुलिस तक

ज्ञातव्य है कि बुंदूकटरा क्षेत्र में यह बालिका किसी तरह गीता और उसके परिवार के लोगों को एक कमरे में बंद कर घर से बाहर भाग निकली थी। उसने एक राहगीर को अपनी आपबीती सुनाई और मदद मांगी। वह राहगीर इस बच्ची को बुंदूकटरा चौकी लेकर पहुंचा। इसके बाद सदर पुलिस ने बच्ची की आपबीती सुनी और तुरंत दबिश देकर आरोपी गीता को कल ही गिरफ्तार कर लिया।

शरीर पर मिले घावों के ताज़ा निशान

जब यह बच्ची पुलिस के सामने पहुंची, तो उसके शरीर पर कई नील, खरोंच और सूजन के ताज़ा निशान मौजूद थे। मेडिकल परीक्षण में भी शारीरिक हिंसा की पुष्टि हुई है। बच्ची ने अपने बयान में बताया है कि आरोपी उसे पीटते थे, खाना नहीं देते थे और उसे कमरे में बंद कर देते थे।

See also  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिले सांसद अनुराग शर्मा, बुंदेलखंड को 'विकसित भारत 2047' में अग्रणी क्षेत्र बनाने का संकल्प

चार आरोपी गिरफ्तार, देह व्यापार के लिए तैयार करने का आरोप

इस मामले में पुलिस ने गीता, उसके बेटों अमित और छुट्टन के अलावा कुनाल को गिरफ्तार किया है। बच्ची ने बताया कि ये सभी उसे धमकाते थे और ज़बरदस्ती काम करवाते थे। बच्ची के बयान के अनुसार, कुनाल ने जब उसे गीता को बेचा, तब वह सात वर्ष की थी। गीता के बेटे अमित ने ही सबसे पहले बच्ची से दुष्कर्म किया। बालिका द्वारा विरोध करने पर गीता का दूसरा बेटा छुट्टन उसे सिगरेट से दागता था। पुलिस की एक टीम बच्ची के परिवार की तलाश में कल से ही जयपुर में मौजूद है।

पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला गीता के बेटे इस बालिका से बार-बार बलात्कार कर उसे देह व्यापार के लिए तैयार कर रहे थे। कल इस बच्ची का जो वीडियो सामने आया था, उसमें वह कहती सुनी जा रही है कि गीता उससे “धंधा करा रही थी” और अमित व छुट्टन उसे पीटते थे। गीता और उसके परिवार के इस घिनौने कृत्य के बारे में जो भी सुन रहा है, उसकी निंदा कर रहा है।

See also  मदरसा रौशन-ए-इस्लाम में मनाई गई गांधी जयंती, प्रधानाचार्या सादिया वारसी के नेतृत्व में हुए कार्यक्रम

सदर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। प्रशासन ने भी बच्ची की सुरक्षा और पुनर्वास सुनिश्चित करने के लिए बाल कल्याण समिति के साथ समन्वय शुरू कर दिया है।

 

See also  आगरा : फायरिंग की घटना में फरार चल रहे अभियुक्त सहित तीन अवैध हथियार तस्कर दबोचे
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement