झांसी: गुरसरांय में आंधी-तूफान का कहर, सिंगार गांव में सैकड़ों तोते-मैना मृत मिले, विचलित कर देने वाली तस्वीरें

Raj Parmar
2 Min Read
झांसी: गुरसरांय में आंधी-तूफान का कहर, सिंगार गांव में सैकड़ों तोते-मैना मृत मिले, विचलित कर देने वाली तस्वीरें

झांसी, उत्तर प्रदेश। झांसी जिले में देर रात आई तेज आंधी, तूफान और बारिश ने भारी तबाही मचाई है। जहां एक ओर जगह-जगह हरे-भरे पेड़ धराशायी हो गए, वहीं गुरसरांय थाना क्षेत्र के सिंगार गांव से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। गुरुवार (22 मई, 2025) सुबह लगभग 9 बजे, गांव में सैकड़ों की संख्या में तोते और मैना मृत पाए गए, जिनकी तस्वीरें बेहद विचलित कर देने वाली हैं।

आंधी-तूफान ने ली सैकड़ों पक्षियों की जान

जानकारी के अनुसार, गुरसरांय थाना क्षेत्र के बामौर रेंज के ग्राम सिंगार में देर रात्रि आई भीषण आंधी, तूफान और बारिश के चलते बड़ी संख्या में पक्षियों की जान चली गई। सुबह जब ग्रामीणों ने देखा तो उनके होश उड़ गए। पेड़ों से गिरे सैकड़ों तोते और मैना जमीन पर मृत पड़े थे।

See also  एक्सईएन और एसडीओ पैसे लेकर कराते हैं पानी की चोरी, विधानसभा में खुलकर गरजे विधायक चौधरी बाबूलाल

जेसीबी से दफनाए गए मृत पक्षी

मृत पक्षियों को एकत्र कर सिंगार तालाब पर स्थित माता के मंदिर के पास रखा गया। इस दुखद दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। बाद में, एक जेसीबी की मदद से गड्ढा खोदकर सैकड़ों मृत तोते-मैना को जमीन में दफनाया गया।

इतनी बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। यह घटना प्रकृति के असंतुलन और जलवायु परिवर्तन के संभावित प्रभावों को दर्शाती है, जिसका खामियाजा बेजुबान जीवों को भुगतना पड़ रहा है। यह हृदयविदारक मंजर पर्यावरण और वन्यजीव संरक्षण की दिशा में गंभीरता से सोचने पर मजबूर करता है।

See also  झांसी: 'बेटी' नीतू के पैर धोकर, उपहारों से भरी झोली, संघर्ष सेवा समिति ने दी भावुक विदाई!
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement