आगरा। होली के अवसर पर अछनेरा के गांव कचोरा में एक विशाल दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें दूर- दराज से आये सैकड़ों पहलवानों ने भाग लिया। जिला कुश्ती संघ के मुख्य संरक्षक रंगलाल गौतम ने पहलवानों के बीच आखिरी कुश्ती कराई। इसके बाद दंगल में विजेताओ को पुरस्कृत किया।
दंगल कमेटी द्वारा इस मौके पर प्रसिद्ध समाजसेवी और जिला कुश्ती संघ के मुख्य संरक्षक रंगलाल गौतम का उनके खेलों के प्रति अतुल्यनीय योगदान के धन्यवाद दिया गया । रंगलाल गौतम को उपस्थित रहने पर दंगल कमेटी और गाँव के लोंगो ने खुशी का इजहार किया है।