बिजलीघर चौराहे पर हंटर: 7 गिरफ्तार, अवैध वसूली बंद!

Faizan Khan
Faizan Khan - Journalist
2 Min Read

बिजलीघर चौराहे पर अवैध वसूली करने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। सात आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

बिजलीघर चौराहे पर बिना पार्किंग ठेके के ऑटो और ई-रिक्शा चालकों से वसूली की जा रही थी। इसकी जानकारी पर सहायक पुलिस आयुक्त यातायात सैयद अरीब अहमद ने सिटी एसओजी और थाना पुलिस के सहयोग से मंगलवार को कार्रवाई की।

पुलिस ने सादा कपड़ों में चौराहे पर पहुंचकर पांचों मार्गों पर वसूली करने वालों को चिन्हित किया। इसके बाद सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें एक पार्किंग ठेकेदार भी शामिल है।

See also  आस्था से किया गिरिराज जी का श्रृंगार व अन्नकूट अर्पित

गिरफ्तार आरोपियों में शहीद नगर निवासी गुड्डू, नरायच का ललित, नगला देवजीत का आरिफ, ताजगंज का अक्षय, सदर का जहीर, इंद्रआपुरम का आलोक और मुकेश खंडेलवाल शामिल हैं।पुलिस ने आरोपियों के पास से छावनी परिषद और नगर निगम की रसीद भी बरामद की हैं। जांच में पता चला कि छावनी परिषद ने ठेका उठाया है, लेकिन यह ठेका सड़क पर वाहनों की पार्किंग करने का नहीं है।

मामले में थाना रकाबगंज में अवैध वसूली सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

पुलिस ने कहा कि शहर में अन्य चौराहों पर भी इसी तरह से अभियान चलाया जाएगा।

See also  आगरा में तिरंगा बाइक रैली ने किया देशभक्ति का प्रदर्शन

यह कार्रवाई शहर में अवैध वसूली को रोकने के लिए एक सकारात्मक कदम है। पुलिस की इस कार्रवाई से आम जनता को राहत मिलेगी।

See also  आस्था से किया गिरिराज जी का श्रृंगार व अन्नकूट अर्पित
Share This Article
Journalist
Follow:
फैजान खान, संवाददाता दैनिक अग्र भारत समाचार, पिछले पाँच वर्षों से अधिक राजनीति और सामाजिक सरोकारों पर गहन रिपोर्टिंग कर रहा हु। मेरी लेखनी समाज की सच्चाइयों को सामने लाने और जनसमस्याओं को आवाज़ देने के लिए जानी जाती है। निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित पत्रकारिता के करता आया हु और करता रहूंगा। ( कलम से सच बोलना मेरी पहचान है। )
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement