दहेज की मांग को लेकर पति और सास ने गर्भवती को घर से निकाला

Shamim Siddique
2 Min Read
दहेज की मांग को लेकर पति और सास ने गर्भवती को घर से निकाला

Agra News, फतेहपुर सीकरी: फतेहपुर सीकरी के ग्राम भड़कोल के श्यामपुरा में एक गर्भवती महिला को दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके पति और सास द्वारा मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

ग्राम श्यामपुर निवासी पूजा ने अपने पति भगवान सिंह और सास प्रवो देवी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। अपनी शिकायत में पूजा ने बताया कि उसका विवाह वर्ष 2021 में भगवान सिंह के साथ हुआ था। शादी के बाद से ही उसका पति उसके साथ मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर वह अपने मायके चली गई थी।

See also  अब न हो जाये चूक, बसंत पंचमी पर बड़ी तैयारी, फिर 4 अफसर भेजे गए महाकुंभ; एक IAS और 3 PCS की लगी ड्यूटी

पीड़िता ने बताया कि वर्ष 2022 में गांव के संभ्रांत लोगों ने मध्यस्थता कर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया, जिसके बाद वह वापस ससुराल आ गई। लेकिन ससुराल आने के बाद भी उसके पति और सास द्वारा दहेज में मोटरसाइकिल की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा।

पूजा ने आरोप लगाया कि हाल ही में जब वह गर्भवती थी, तब उसके पति और सास ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से बाहर निकाल दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

यह घटना दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई के कारण एक और महिला के उत्पीड़न को दर्शाती है। पुलिस अब इस मामले में क्या कार्रवाई करती है, यह देखना महत्वपूर्ण होगा।

See also  आगरा में तनाव: पड़ोसी विवाद हिंसा में बदला, पुलिस पर पक्षपात का आरोप

 

See also  एडीए वीसी का संजय प्लेस सुधारने का आदेश: सात दिन में कार्रवाई का अल्टीमेटम
Share This Article
Leave a comment