पति को शराब पिलाता, फिर उसकी पत्नी से करता रेप; ‘दगाबाज’ दोस्त की घिनौनी करतूत

BRAJESH KUMAR GAUTAM
3 Min Read

बरेली, उत्तर प्रदेश: बरेली ज़िले के सीबीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने ही एक परिचित व्यक्ति पर आरोप लगाया है कि उसने शादी का झांसा देकर कई महीनों तक उसका शारीरिक शोषण किया। महिला का कहना है कि आरोपी उसके पति को शराब पिलाकर बेहोश करता था, और फिर उसके साथ ज़बरदस्ती संबंध बनाता था। जब महिला ने इसका विरोध किया, तो उसकी बेरहमी से पिटाई की गई।

दोस्ती की आड़ में शोषण की साज़िश

पीड़िता, जो लगभग 40 साल की है और घरों में काम करती है, का पति मेहनत-मज़दूरी करता है। महिला ने बताया कि करीब एक साल पहले पालू नाम के एक युवक की उसके पति से जान-पहचान हुई थी। पालू, जो एक कोल्ड ड्रिंक फैक्ट्री में गाड़ी चलाता है, अक्सर उनके घर आने-जाने लगा। धीरे-धीरे उसने महिला के पति को शराब पिलाना शुरू कर दिया।

See also  ताजगंज में नशा माफियाओं को नहीं किसी से डर बच्चों से बिकवाई जा रही नशे की पुड़िया

महिला का आरोप है कि जब उसका पति नशे में होता था, तभी पालू उसे गलत नज़रों से देखने लगा और कई बार छेड़छाड़ की कोशिश की। धीरे-धीरे उसने महिला से मीठी-मीठी बातें करनी शुरू कर दीं और उसे रानी बनाकर रखने, बच्चों की देखभाल करने और ख़र्चा देने का झूठा वादा किया। महिला ने बताया कि उस समय उसे पालू पर भरोसा हो गया था कि वह उससे शादी करेगा और उसका सहारा बनेगा।

गहने हड़पे और विरोध करने पर पीटा

महिला का आरोप है कि पालू ने एक नहीं, बल्कि कई बार उसके पति को ज़्यादा शराब पिलाकर बेहोश किया और फिर ज़बरदस्ती उसके साथ संबंध बनाए। शुरू में डर और शर्म के कारण महिला चुप रही, लेकिन जब यह सिलसिला कई महीनों तक चलता रहा, तो उसने इसका विरोध करना शुरू किया। महिला ने यह भी बताया कि पालू उसे लगातार तरह-तरह के लालच देता रहा, जैसे हर महीने ख़र्च देना, बच्चों की पढ़ाई कराना और साथ में ज़िंदगी बिताना। इसी धोखे में महिला ने उसे अपनी सोने की चेन और कान के कुंडल भी दे दिए।

See also  मुठभेड़: यूपी में सात बदमाश गिरफ्तार, तीन को लगी गोली

लेकिन कुछ समय बाद पालू का असली चेहरा सामने आ गया। जब महिला ने उससे अपने जेवर वापस मांगे और संबंध रखने से साफ इनकार कर दिया, तो पालू गुस्से में आगबबूला हो गया। उसने महिला की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं।

पुलिस ने दर्ज किया मामला, आरोपी हिरासत में

इसके बाद महिला ने किसी तरह हिम्मत जुटाकर सीबीगंज महिला थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। पुलिस ने तत्काल महिला को ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया और उसका मेडिकल टेस्ट कराया।

इंस्पेक्टर सीबीगंज अभिषेक सिंह ने बताया कि महिला की तहरीर के आधार पर मुक़दमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपी पालू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

See also  अयोध्या में रामराज की पुनः वापसी: राम दरबार की प्राण-प्रतिष्ठा संपन्न, 'टाट से सिंहासन तक' का गौरव लौटा
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement